ADVERTISEMENTREMOVE AD

Q पटना: महागठबंधन का ‘आक्रोश मार्च’, जन्मदिन विवाद पर बोले तेजस्वी

Q पटना में पढ़ें बिहार से जुड़ी बड़ी खबरें

Published
राज्य
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महागठबंधन के आक्रोश मार्च में वामदल होंगे शामिल

बुधवार को बिहार में महागठबंधन राज्यभर में ‘आक्रोश मार्च’ निकालेगा. इस आक्रोश मार्च में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और वीआईपी के मुकेश सहनी भी हिस्सा लेंगे. ये मार्च राज्य और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ निकाला जाएगा. बता दें कि इस मार्च में महागठबंधन के साथ वामदल भी शामिल होंगे.

विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने मीडिया से कहा कि महागठबंधन में शामिल किसी भी दल ने इस मार्च में शामिल होने को लेकर मना नहीं किया. साथ ही सहनी ने दावा किया कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव आते-आते महागठबंधन का और बड़ा हो जाएगा और वामदलों के साथ मिलकर हम बेहतर सरकार का विकल्प देंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेजस्वी ने तोड़ी जन्मदिन विवाद पर चुप्पी

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर अपने जन्मदिन मनाने को लेकर चल रहे विवाद पर चुप्पी तोड़ दी है. तेजस्वी ने लिखा,

‘‘दूध वाला प्लेन में चढ़ चाय कैसे पी रहा है, यह एक और इल्जाम हम पर आ रहा है. कुछ लोगों को परेशान देख हम परेशान हो जाते है. अफसोस! फिर भी उन लोगों के मुर्शिद उनसे खुश नहीं हो पाते है. हम सड़क पर अमरूद,भुट्टा,भूंजा और चाट भी खाते है और प्लेन में कबाब भी। लेकिन पेट दर्द किसी और को होता है.’’

बता दें कि तेजस्वी यादव का जन्मदिन 9 नवंबर को था. सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें वायरल हुईं जिसमें तेजस्वी यादव एक प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन में बैठकर अपना जन्मदिन मना रहे थे और केक भी काट रहे थे. इसके बाद बीजेपी समेत कई और पार्टियों के नेताओं ने इस बात का मुद्दा बनाया और सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा कर दिया.

0

महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को मिला था स्पष्ट जनादेश: सुशील मोदी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है ‘‘महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को सरकार बनाने का साफ जनादेश मिला था, लेकिन सहयोगी दल की अनुचित मांग और अव्यावहारिक महत्वाकांक्षा के कारण चुनाव-बाद जो गतिरोध पैदा हुआ, उसमें राष्ट्रपति शासन लगाने का फैसला एक उचित कदम है. गवर्नर ने इसकी सिफारिश कर सिद्धांतहीन गठबंधन, खरीद-फरोख्त और अवसरवाद की राजनीति पर अल्पविराम लगा दिया है.’’

महाराष्ट्र में शिवसेना की कांग्रेस और एनसीपी के साथ सरकार बनाने की अटकलों के बीच ये खबर आई थी कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मांझी की नाराजगी हुई खत्म

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की महागठबंधन से नाराजगी खत्म हो गई है. बुधवार को होने वाले आक्रोश मार्च में मांझी भी हिस्सा लेने वाले हैं. बता दें कि ‘हम’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांझी लोकसभा चुनावों के बाद से ही महागठबंधन से नाराज चल रहे थे. लेकिन मंगलवार को मांझी के सरकारी आवास पर पूर्व केंद्रीय मंंत्री और आपएलएसपी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मुलाकात की और उनके मनाने के बाद मांझी की नाराजगी दूर हुई. हालांकि बाद में मांझी ने कहा कि वो ‘नाराज नहीं थे.’

बता दें कि मांझी की नाराजगी का कारण महागठबंधन में समन्वय समिति की मांग को लेकर था जो वो कई दिनों से उठा रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने गए 20 लोगों की डूबने से मौत, तीन लापता

बिहार में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार को अलग-अलग नदियों में स्नान करने गए 20 लोगों की डूबने से मौत हो गई, जबकि 3 लोग लापता हो गए. इन लोगों की अलग-अलग हादसों में मौत हुई है. आपदा प्रबंधन विभाग की जानकारी के मुताबिक पटना में 5, नवादा, नालंदा, सारण और मुजफ्फरपुर जिला में 3-3, औरंगाबाद, पूर्वी चंपारण और सीतामढी में 1-1 व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई.

नवादा जिला के कौआकोल थाना अंतर्गत सेखोदेवरा सूर्य मंदिर तालाब में डूबने से 2 युवतियों सहित 3 लोगों की मौत हो गई . सीतामढ़ी जिला के बैरगनिया ढेंग के पास से गुजर रही बागमती नदी में नहाने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई जबकि बाकी के 2 लापता बताए जा रहे हैं जिनकी तलाश एनडीआरएफ कर रही है. सारण जिला में भी एक व्यक्ति के लापता होने की खबर है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×