ADVERTISEMENTREMOVE AD

Q पटना: RJD नेता सिद्दीकी से मिले नीतीश, तेजप्रताप का नया अवतार

Q पटना में पढ़ें बिहार से जुड़ी बड़ी खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नीतीश के अब्दुल बारी सिद्दीकी से मिलने के बाद सियासी सरगर्मी बढ़ी

सीएम नीतीश का आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी से मुलाकात करना बिहार में चर्चा का विषय बना हुआ है. दरभंगा में बाढ़ राहत कार्यों का जायजा लेने के दौरान नीतीश कुमार आरजेडी नेता सिद्दीकी के घर पहुंचे थे. अब इस पर बीजेपी नेता सीपी ठाकुर और सिद्दीकी के बयान सामने आए हैं. बीजेपी के दो बड़े नेता बीते दो दिन ये बात कह चुके हैं कि नीतीश ही विधानसभा चुनाव में उनके नेता होंगे.

बीजेपी के सीनियर नेता सीपी ठाकुर ने कहा है कि सिद्दीकी पुराने नेता हैं, उनसे नीतीश कुमार क्यों नहीं मिल सकते. साथ ही सीपी ठाकुर ने ये भी कहा कि अगले में चुनाव में नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे.

वहीं मुलाकात के बाद सिद्दीकी ने कहा, ‘‘हमलोगों ने तो उन्हें कंधे पर लेकर मुख्यमंत्री बनाया था. दूसरी बात है कि जब हम किसी पद पर हों और जलील होते रहें, तो उससे अच्छा है कि हम पद को छोड़ दें. जलील नहीं होना चाहिए.’’

इससे पहले बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने ये कहा था कि 2020 में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ही एनडीए का चेहरा होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेजप्रताप बने प्रचंड शिवभक्त, तस्वीरें वायरल

लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव कई वजहों से सुर्खियों में बने रहते हैं. अभी सावन का महीना चल रहा है और ऐसे में तेजप्रताप भगवान शिव के भक्त के रूप में नजर आए हैैं.

View this post on Instagram

शिव सत्य है, शिव अनंत है, शिव अनादि है, शिव भगवंत है, शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है, शिव शक्ति है, शिव भक्ति है, आओ भगवान शिव का नमन करें, उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे।🙏

A post shared by Tej Pratap Yadav (@tejpratapyadavrjd) on

तेज प्रताप ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो और वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में तेजप्रताप भगवान शिव का रुद्राभिषेक कर रहे हैं. वह अपने पूरे शरीर पर सफेद धोती लपेटे हुए दिख रहे हैं. साथ ही शरीर में चंदन भी लगाए हुए हैं.

View this post on Instagram

Har Har Mahadev 🙏🙏

A post shared by Tej Pratap Yadav (@tejpratapyadavrjd) on

इससे पहले तेजप्रताप वृंदावन में कृष्ण की तरह बांसुरी बजाते नजर आए थे. इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.

पप्पू यादव ने कहा- भ्रष्ट सरकारों के खिलाफ हूं, इसलिए वापस हुई सुरक्षा

गृह मंत्रालय ने जन अधिकार पार्टी अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव की सुरक्षा में कटौती करने का फैसला किया गया है. पप्पू यादव की सुरक्षा को घटाकर वाई (Y) कर दिया गया है. इसे लेकर पप्पू ने अपनी नाराजगी जाहिर की है.

पप्पू यादव ने ट्वीट किया, ‘‘मेरी सुरक्षा बिहार की अवाम और युवा करेंगे. उनके लिए ही जीता-मरता हूं, मेरे खून का एक-एक कतरा बिहार के अवाम,गरीब,पीड़ित की सेवा में कुर्बान. सच कड़वा होता है. मैं जन-जन के हक की लड़ाई माफिया,दलाल,अपराधी परस्त भ्रष्ट सरकार से लड़ रहा हूं, यह कितना बर्दाश्त करते! CRPF सुरक्षा हटा लिया.’’

बता दें कि गृह मंत्रालय ने सिर्फ पप्पू यादव की सुरक्ष में कटौती नहीं की है, बल्कि चिराग पासवान, अखिलेश यादव, लालू यादव, यूपी के मंत्री सुरेश राणा समेत कइयों की सुरक्षा में कटौती की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार में डायन बताकर बुजुर्ग महिला की पीटकर हत्या

बिहार के नवादा जिले में गांव के ही लोगों ने 50 साल उम्र की एक महिला को डायन बताकर कथित रूप से लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि मारी गई महिला के बेटे ने एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि गांव के कई लोग उसकी मां को डायन मानते थे. बाद में गांव के ही कई लोगों ने लाठी-डंडों से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मां की मौत हो गई.

थाना प्रभारी ने कहा, "मृतका के बेटे के लिखित बयान पर गोविंदपुर थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जिसमें 12 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. इनमें से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."

(इनपुट आईएएनएस, भाषा से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×