ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘हम मुस्लिम हैं तो गर्भवती पत्नी को नहीं मिला इलाज, बच्चे की मौत’

इस मामले पर हॉस्पिटल प्रिंसिपल ने फिलहाल कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान में भरतपुर स्थित जनाना अस्पताल पर आरोप लग रहा है कि उसने एक गर्भवती महिला के धर्म की वजह से उसे भर्ती करने से इनकार कर दिया. इस महिला के पति का कहना है, ''हॉस्पिटल स्टाफ ने हमें जयपुर के एक हॉस्पिटल में रेफर कर दिया क्योंकि हम मुस्लिम हैं. (इसके बाद) हम भरतपुर भी पार नहीं कर पाए, उसने बच्चे को रास्ते में ही जन्म दे दिया और बच्चे की मौत हो गई.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस मामले पर राजस्थान सरकार में मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने ट्वीट कर कहा है, ''भरतपुर के जनाना अस्पताल में एक मुस्लिम गर्भवती महिला का इलाज करने से मना करते हुए डॉक्टर द्वारा कहा गया कि आप मुस्लिम हैं जयपुर जाकर इलाज करवाएं...ये बेहद शर्मनाक घटना है.''

वहीं इस मामले पर जनाना हॉस्पिटल के प्रिंसिपल डॉक्टर रूपेंद्र झा ने कहा, ''मैं तभी कुछ कह पाऊंगा, जब जांच हो जाएगी.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×