ADVERTISEMENTREMOVE AD

Punjab: बारिश में खराब फसलों का मुआवजा मिलना शुरू, सीधे किसानों के खाते में पैसा

Punjab के CM Bhagwant Mann ने कहा- पंजाब के खेती सेक्टर के लिए आज ऐतिहासिक दिन है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पंजाब (Punjab) में हाल ही में हुई बेमौसमी बारिश के तेज हवाओं व ओलावृष्टि के चलते खराब हुई फसलों का मुआवजा देने की शुरुआत राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा गुरुवार, 13 अप्रैल को अबोहर से की गई. इस दौरान उन्होंने जमीनों के मालिकों के साथ-साथ तेज हवाओं से घरों के हुए नुकसान के चेक भी लोगों में वितरित किए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भगवंत मान ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'फसल खेतों में पर पैसे खातों में. पंजाब के खेती सेक्टर के लिए आज ऐतिहासिक दिन है. बरसात से खराब हुई फसलों का मुआवजा 20 दिनों में आज से मिलना चालू हो गया है. खराब फसल अभी खेतों में है, लेकिन नुकसान का पैसा किसानों के खातों में डलने शुरू हो चुका हैं. AAP की ईमानदार सरकार के काम बोलते हैं.'

गेंहू के दाम में कटोती का खर्च भी देगी सरकार

12 अप्रैल को भगवंत मान ने ट्वीट करते हुए लिखा- “नमी और छोटे अनाज की उपस्थिति के कारण, केंद्र ने गेहूं की कीमत में कटौती का आदेश दिया है. इसे राज्य सरकार वहन करेगी. किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी. हम इस कठिन समय में उनके साथ खड़े हैं.”

सीएम मान की घोषणा से किसानों को गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,125 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगा.

बारिश से किसानों की फसल हो गई थी बर्बाद

20 दिन पहले पंजाब में बारिश और ओलावृष्टि से करीब 14 हेक्टेयर फसल बर्बाद हो गई थी. इसके बाद पंजाब सरकार ने ऐलान किया था, कि 15 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से किसानों को मुहावजा दिया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×