ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब: 1500 मोबाइल टॉवरों को पहुंचा नुकसान, CM अमरिंदर की चेतावनी

अब इसका सीधा असर राज्य की कम्युनिकेशन सर्विस पर भी पड़ रहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

किसान कानूनों के खिलाफ पंजाब में चल रहे प्रदर्शनों में अब बड़े पैमाने पर टेलीकॉम टॉवरों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. राज्य में अबतक करीब 1500 मोबाइल टावरों को नुकसान पहुंचाया गया है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब में Jio के टावरों को निशाना बनाया जा रहा है, रिपोर्ट में कंपनी के एक प्रतिनिधि का कहना है कि टावरों में तोड़फोड़ हो रही है या बिजली बाधित की जा रही है तो कहीं-कहीं जेनेरेटर निकाल लिए जा रहे हैं.

अब इस तरह के रवैये का सीधा असर राज्य की कम्युनिकेशन सर्विस पर भी पड़ रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब के सीएम ने की थी अपील, अब दी है चेतावनी

पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने 25 दिसंबर को ने किसानों से अपील की थी कि वे राज्य में दूरसंचार सेवाओं को बाधित न करें. जब मुख्यमंत्री ने किसानों से शुक्रवार को अपील की थी, उस समय तक कुल 700 टॉवरों को बाधित किया जा चुका था. उसके बाद भी लगातार तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आईं हैं. अब सीएम अमरिंदर सिंह ने पुलिस को सख्त निर्देश दिए हैं कि जो भी मोबाइल टावरों को नुकसान पहुंचा रहा है उसपर कार्रवाई हो.

अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब में किसी भी तरह की अराजकता या प्राइवेट, पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाए जाने को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अमरिंदर सिंह ने भी ध्यान दिलाया कि संचार व्यवस्था के खिलाफ उठाया जा रहे इस कदम से बोर्ड की तैयारी कर रह छात्रों और वर्क फ्रॉम कर रहे प्रोफेशनल्स को नुकसान पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि इससे बैंकिंग व्यवस्था को भी धक्का पहुंचेगा.

कुछ हफ्तों से रिलायंस के खिलाफ भी किसान प्रदर्शन में गुस्सा देखने को मिला है. सोशल मीडिया पर किसानों के प्रदर्शन के समर्थन में Jio को इस्तेमाल नहीं करने के कैंपेन भी चलाए गए. एनडीटीवी की रिपोर्ट्स के मुताबिक, जालंधर में जियो फाइबर केबल जलाए जाने की घटना भी सामने आई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×