ADVERTISEMENTREMOVE AD

भोपाल के हमीदिया अस्पताल से 850 रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी,जांच शुरू

2 दिन पहले ही मध्य प्रदेश में 3890 रेमडेसिविर इंजेक्शन की सप्लाई  हुई थी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के शासकीय हमीदिया अस्पताल में 17 अप्रैल (शनिवार) को कोरोना के गंभीर मरीजों को रेमडेसिविर इंजेक्शन दिए जाने थे. इंजेक्शन लगाने के लिए जब स्टोर रूम का वो कमरा खोला गया, जहां इंजेक्शन रखे गए थे तो पता चला कि सभी 850 इंजेक्शन चोरी हो गए हैं. जिला प्रशासन ने एक दिन पहले ही 16 अप्रैल को ये इंजेक्शन अस्पताल प्रबंधन को उपलब्ध कराए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच शुरू

भोपाल के कोहेफिजा थाने में अस्पताल से इंजेक्शन चोरी होने को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. थाना प्रभारी अनिल बाजपेई ने क्विंट को बताया कि दोपहर 12 बजे अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को मामले की सूूचना दी.

स्टोर कीपर जब ड्यूटी पर पहुंचा तो पता चला कि रेमडेसिविर के 850 इंजेक्शन गायब हैं. अस्पताल की तरफ से पुलिस को दोपहर 12 बजे सूचना दी गई. मामले  की जांच की  जा रही है. अभी अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. 
अनिल बाजपेई, थाना प्रभारी, कोहेफिजा थाना  भोपाल

शाम 5 बजे बंद हो जाता है स्टोर

हमीदिया अस्पताल के एक कर्मचारी ने क्विंट को बताया कि अस्पताल का वह स्टोर करीब शाम 5 बजे ही बंद हो जाता है, जहां से चोरी हुई. स्टोर में ताला लगने के बाद यहां किसी का आना-जाना नहीं होता. सुबह 10:30 बजे ही सारे कर्मचारी ड्यूटी पर आते हैं. कर्मचारियों के ड्यूटी पर आने के बाद ही पता चला कि इंजेक्शन चोरी हो गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाजार में रेमडेसिविर की किल्लत के बीच अब चोरी

कोरोना के गंभीर मरीजों को लगने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की बाजार में किल्लत होने के बाद सरकारी अस्पतालों में ये इंजेक्शन भेजने की व्यवस्था की गई थी. मध्य प्रदेश के कुछ शहरों में ये इंजेक्शन सरकार ने हेलिकॉप्टर से पहुंचाए थे. हमीदिया अस्पताल को लगभग 850 इंजेक्शन दिए गए थे. ऐसी परिस्थिति में ये इंजेक्शन चोरी हुए हैं. 14 अप्रैल को प्रदेश में 3,890 रेमडेसिविर इंजेक्शनों की सप्लाई हुुई थी.

मप्र सरकार ने बीते दिनों रेमडेसिविर इंजेक्शन की सप्लाई को लेकर एक नई गाइडलाइन भी जारी की थी. इस गाइडलाइन के मुताबिक, भोपाल, इंदौर, उज्जैन और देवास में रेमडेसिविर की 50% सप्लाई सरकारी अस्पताल में और 50% कोरोना के लिए अनुबंधित या प्राइवेट अस्पतालों में की जाएगी.

रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर मारामारी के बीच अब इसकी जमकर कालाबाजारी भी हो रही है. इस इंजेक्शन को कई गुना कीमत पर बेचा जा रहा है, इसे लेकर कुछ राज्यों में गिरफ्तारियां भी हुई हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

24 घंटे में कोरोना के 11,269 मरीज

मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 11,269 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. ये अब तक प्रदेश में 24 घंटे में आए सर्वाधिक पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा है. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा भी 63 हजार के पार पहुंच गया है. मध्यप्रदेश में अब तक 4491 मरीजों की कोविड 19 से मौत हो चुकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×