ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुशांत सिंह के लिए इंसाफ की मांग को लेकर पटना में लगे ये पोस्टर  

दरअसल, सुशांत के घर का नाम गुलशन था और यहां राजीवनगर के ज्यादातर लोग उन्हें गुलशन कह कर ही पुकारते थे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार के रहने वाले बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में न्याय को लेकर बिहार के अलावे देश के कई अन्य क्षेत्रों में मांग उठ रही है. इसी को लेकर सुशांत के गृहराज्य बिहार की राजधानी पटना की सड़कों पर भी गुरुवार को पोस्टर और बैनर लगे हैं, जिसमें न्याय की मांग की गई है. पटना के भीड़भाड़ वाले इलाके एग्जीबिशन रोड पर लगे एक बड़े पोस्टर में एक कविता लिखकर सुशांत के लिए न्याय की मांग की गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पोस्टर में लिखी कविता में कहा गया है, वो गुलशन है. दिल में प्यार का शमां बांधे. वो दिलों का तरंग है. वो गुलशन है.

13 पंक्ति वाले इस कविता में सुशांत के जीवन का चित्रण किया गया है.

दरअसल, सुशांत के घर का नाम गुलशन था और यहां राजीवनगर के ज्यादातर लोग उन्हें गुलशन कह कर ही पुकारते थे.

पोस्टर के सबसे नीचे 'जस्टिस फॉर सुशांत सिंह राजपूत' लिखा हुआ है.

बता दें कि पटना के रहने वाले सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके मुंबई स्थित फ्लैट में 14 जून को बरामद किया गया था. इसके बाद इस मामले की जांच मुंबई पुलिस ने शुरू की. जुलाई महीने में सुशांत के पिता के. के. सिंह ने पटना के राजीवनगर में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

बाद में बिहार सरकार ने इस मामले की जांच के लिए सीबीआई से अनुशंसा कर दी थी. फि लहाल इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×