ADVERTISEMENTREMOVE AD

तमिलनाडु: NEET से पहले छात्र की सुसाइड से मौत, छूट देने के लिए बिल लाएगी सरकार

राज्य की DMK सरकार कल विधानसभा में बिल पारित कर NEET की परीक्षा से स्थायी छूट की मांग करेगी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

12 अगस्त को भारत भर के विभिन्न कॉलेजों में अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेस में एडमिशन के लिए होने वाले NEET परीक्षा से पहले तमिलनाडु में 19 वर्षीय स्टूडेंट के कथित आत्महत्या का मामला सामने आया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस ने कहा कि एस धनुष के रूप में पहचाने गये इस स्टूडेंट ने अपने तीसरे प्रयास में भी NEET परीक्षा को पास न कर पाने के डर से आत्महत्या कर ली. मामला सामने आने के बाद राज्य में NEET परीक्षा से जुडी राजनीति एक बार फिर सरगर्म है.

पूर्व मुख्यमंत्री और AIADMK नेता पलानीस्वामी ने सत्ताधारी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) पर NEET को खत्म करने के अपने चुनावी वादे को पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार ने इस तरह उन छात्रों के बीच भ्रम पैदा किया जो यह नहीं जानते थे कि उनकी NEET की परीक्षा होगी या नहीं.

स्थाई छूट देने को कल बिल लाएगी स्टालिन सरकार

छात्र की मौत पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने एक बयान में कहा कि DMK सरकार कल विधानसभा में एक बिल पारित करेगी जिसमें NEET की परीक्षा से स्थायी छूट की मांग की जाएगी.

गौरतलब है कि 2017 में NEET की शुरुआत के बाद से तमिलनाडु में परीक्षा में फेल होने या फेल होने के डर से एक दर्जन से अधिक मेडिकल उम्मीदवारों की आत्महत्या से मौत हो गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×