ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेलंगाना सरकार का कर्मचारियों को न्यू ईयर गिफ्ट, बढ़ाई गई सैलरी

नए साल 2021 के साथ ही सरकारी कर्मचारियों की तनख्वाह बढ़ाई जाएगी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को तोहफा देने का फैसला किया है. राज्य सरकार ने ऐलान किया है कि नए साल 2021 के साथ ही सरकारी कर्मचारियों की तनख्वाह बढ़ाई जाएगी. कई तरह के सरकारी कर्मचारियों को इस सैलरी हाईक का फायदा मिलने वाला है. तेलंगाना राज्य सरकार के करीब 9,36,976 कर्मचारियों की तनख्वाह में बढ़ोतरी की जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किन सरकारी कर्मचारियों मिलेगा सैलरी हाईक?

सैलरी बढ़ोतरी का फायदा स्थायी सरकारी कर्मचारियों, ग्रांट इन एड कर्मचारियों, डेली वेज कर्मचारियों, स्थायी कंटिनजेंट कर्मचारियों, अस्थायी कंटिनजेंट कर्मचारियों, होम गार्ड, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों, आशा कार्यकर्ताओं, विद्या कार्यकर्ताओं के साथ-साथ भी कुछ और वर्ग के कर्मचारियों को इस सैलरी हाईक का फायदा मिलेगा.

मुख्यमंत्री केसीआर ने ये भी ऐलान किया है कि सैलरी हाईक के अलावा भी रिटायरमेंट की आयु में बढ़ोतरी, प्रमोशन, ट्रांसफर, सर्विस रूल और बाकी बेनीफिट के मामलों में सरकार समाधान लाने वाली है. इसके अलावा कर्मचारियों के यूनियन से बात करने के लिए मुख्यमंत्री ने कमेटी बनाने का भी ऐलान कर दिया है.

फरवरी से होगी खाली पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू

केसीआर ने नए साल के मौके पर ऐलान किया है कि राज्य सरकार खाली पदों को चिन्हित करेगी. इसके बाद साल 2021 के फरवरी महीने से इन रिक्त पदों को भरने के लिए सरकार प्रक्रिया की शुरुआत करेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा है कि तेलंगाना राज्य बनाने में कर्मचारियों का खासी मेहनत की है और तेलंगाना राज्य बनाने की मांग में ये भी शामिल था कि तेलंगाना राज्य अमीर राज्य होगा और इस राज्य के लोगों को सेवा देने वाले कर्मचारियों को भी ज्यादा तनख्वाह मिलेगी.

केसीआर ने बताया कि कैसे जब तेलंगाना और आंध्र संयुक्त राज्य थे तो कैसे ये सारे मुद्दे कोर्ट पहुंच जाते थे और किसी फैसले तक पहुंचने की प्रक्रिया बहुत लंबी हुआ करती थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×