ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊ: शाह ने बुआ-भतीजा पर कसा तंज, राहुल गांधी को बताया ‘रावण’

Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नौकरियों में आरक्षण की पुरानी व्यवस्था बरकरार रखने की मांग

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पिछड़े वर्ग के लिए शिक्षा और नियुक्तियों में आरक्षण की पुरानी व्यवस्था बरकरार रखने और रोस्टर प्रणाली से नियुक्तियां रद्द करने की मांग की है. उन्होंने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग को लेटर लिखकर संविधान में आरक्षण के प्रावधानों को लोकहित में प्रभावी बनाने का आग्रह किया है.

यादव ने बुधवार को कहा कि पिछड़े वर्ग के लिए शिक्षा और नियुक्तियों के लिए परीक्षाओं में 27 फीसदी आरक्षण का प्रावधान है. इस प्रावधान के अनुसार यदि कोई परीक्षार्थी इतने नंबर हासिल कर लेता था तो उसे आरक्षण की आवश्यकता ही नही पड़ती थी और ऐसे परीक्षार्थी को 27 फीसदी आरक्षण की कैटेगरी में नहीं रखकर उसे जनरल कैटेगरी में रखा जाता था.

उन्होंने कहा कि नए नियम के अनुसार, यदि कोई परीक्षार्थी एग्जाम में पहला स्थान भी हासिल कर ले, तब भी उसे 27 फीसदी आरक्षण वाली टैकेगरी में ही रखा जाता है. नए नियम के कारण पिछड़े वर्ग को आरक्षण का पूरा फायदा नहीं मिल पा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘BJP की सरकार बनी तो 25 साल तक बुआ-भतीजा नहीं दिखाई देंगे’

आगामी लोकसभा चुनावों के बाद बीजेपी की अगुवाई में ‘मजबूत सरकार' बनाने का आह्वान करते हुए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को कहा कि एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनती है तो अगले 25 साल तक ‘‘बुआ-भतीजा'' दिखाई नहीं देंगे. इसके साथ ही बीजेपी अध्यक्ष ने लोगों से ‘मजबूत या मजबूर' सरकार में से किसी एक को चुनने की लोगों से अपील की.

यूपी की राजधानी लखनऊ और कानपुर में बीजेपी के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में हिस्सा लेने शाह गए थे. वहां शाह ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के बाद देश में ‘मजबूत सरकार बने या मजबूर सरकार' इसका चुनाव आपको करना है.

हम चाहते हैं कि मोदी जी के नेतृत्व में एक मजबूत सरकार बने. विपक्षी दल चाहते हैं कि सरकार मजबूर हो. आप एक बार फिर बीजेपी की सरकार बना दो तो यहां 25 साल तक न तो बुआ दिखेगी और न ही भतीजा दिखेगा.
अमित शाह, अध्यक्ष, बीजेपी

विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, ‘विपक्ष बताए कि उसका प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी कौन है. अगर गठबंधन की सरकार बनी तो सोमवार को मायावती, मंगलवार को अखिलेश यादव, बुधवार को ममता, गुरुवार को शरद पवार, शुक्रवार को देवगौड़ा प्रधानमंत्री बनेंगे. शनिवार को स्टालिन बन जाएंगे और रविवार को देश छुट्टी पर चला जाएगा.

राहुल को बताया 'रावण' और प्रियंका को 'शूर्पणखा'

बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को 'रावण' और उनकी बहन प्रियंका गांधी को 'शूर्पणखा' बताया है. सिंह के बयान से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. बैरिया से विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा, ''आप जानते हैं कि जब राम और रावण का युद्ध होने वाला था तो पहले रावण अपनी बहन शूर्पणखा को भेजा था. लगता है कि राहुल भी रावण के रोल में होंगे. राम के रूप में (नरेंद्र) मोदी दुनिया में भारत की पताका फहरा ही रहे हैं...''

उन्होंने कहा, ''राम की भूमिका में मेरा मोदी है और रावण की भूमिका में राहुल है. राहुल रावण के रूप में अपनी बहन शूर्पणखा को उतारा है. मान के चलिए कि लंका विजय हो गया और फिर से मोदी भारत के प्रधानमंत्री हो जाएंगे. इसमें कोई संदेह की बात नहीं है.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्लास्टिक से बने झंडे के इस्तेमाल पर रोक

उत्तर प्रदेश सरकार ने नेशनल, कल्चर और स्पोर्ट्स इवेंट में प्लास्टिक से बने हुए झंडो का इस्तेमाल नहीं किए जाने के निर्देश दिए हैं. एक सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक राज्य के मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय ने इस संबंध में सभी विभागाध्यक्षों और जिलाधिकारियों को शासनादेश जारी कर इन निर्देशों का कड़ाई से पालन करने को कहा है.

ध्वज भारत के लोगों की आशाओें और आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है. ये हमारे राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है. राष्ट्रीय झंडे के लिए सभी के मन में प्रेम, आदर और निष्ठा होती है. मुख्य सचिव ने कहा है कि राष्ट्रीय झंडे को फहराने के बारे में कानून और परंपराओं की जानकारी की कमी देखने को मिली है. ये कमी न केवल आम लोगों में बल्कि सरकारी संगठनों और एजेंसियों में भी पाया गया है.

प्लास्टिक से बने झंडे कागज से बने झंडे की तरह बायोडिग्रेडेबल नहीं होते हैं. ऐसी स्थिति में ये सुनिश्चित किया जाए कि नेशनल फ्लेग कोड-2002 का पालन करते हुए अहम मौकों पर प्लास्टिक से बने झंडे का इस्तेमाल नहीं किया जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महात्मा गांधी के पुतले पर गोलियां बरसाने वाले लोगों पर मामला दर्ज

अलीगढ के नौरंगाबाद इलाके में महात्मा गांधी के पुतले पर एयर पिस्टल से फायरिंग करने के मामले में हिन्दू महासभा की महिला नेता समेत 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अलीगढ के सीनियर सुपरिटेंडेंट पुलिस आकाश कुलहरी ने बताया कि बुधवार को गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज नौरंगाबाद इलाके के एक घर में हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने गांधी के पुतले पर एयर पिस्टल से गोलियां दागी. इसका वीडिया वायरल हो गया.

वीडियो वायरल होने के बाद हिन्दू महासभा की महिला नेता पूजा शकुन पांडेय समेत 13 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अभी तक किसी को गिरफ्तार नही किया गया है जबकि पुलिस आरोपियो की धर पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×