अखिलेश के ड्रीम प्रोजेक्ट गोमती रिवर फ्रंट मामले में 8 के खिलाफ मामला दर्ज
शुक्रवार को गोमती रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट में अनियमितताओं को लेकर सीबीआई ने 8 इंजीनियरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट गोमती रिवर फ्रंट के कथित घोटाले के खिलाफ ये कार्रवाई की गई. इस प्रोजेक्ट के तहत लखनऊ के बीचों बीच बहने वाली गोमती नदी के 13 किलोमीटर लंबे किनारों का सौंदर्यीकरण किया जाना था. शुरू में ये प्रोजेक्ट 656 करोड़ का था, जो बाद में बढ़कर 1513 करोड़ का हो गया. योगी सरकार का आरोप है कि इस रकम का 95 फीसद यानी 1435 करोड़ खर्च होने के बावजूद सिर्फ 60 फीसद काम पूरा हो सका. उत्तर प्रदेश सरकार ने 20 जुलाई को इस प्रोजेक्ट की सीबीआई जांच की मांग की थी,
अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने जिन इंजीनियरों के खिलाफ मामला दर्ज किया, उनके नाम गुलेश चंद, एस. एन. शर्मा, काजिम अली, शिव मंगल यादव, अखिल रमन, कमलेश्वर सिंह, रूप सिंह यादव और सुरेंद्र यादव हैं.
EVM पर फिर सवाल, प्रत्याशी को मिले 0 वोट
यूपी निकाय चुनाव में एक बार फिर ईवीएम की गड़बड़ी के आरोप लगे हैं. सहारनपुर में निर्दलीय महिला प्रत्याशी शबाना को एक भी वोट नहीं मिला. रिजल्ट आने पर प्रत्याशी ने ईवीएम पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये कैसे मुमकीन है. मेरा वोट भी मुझे नहीं मिला. कम से कम मेरे और मेरे परिवार का वोट तो मिलना था.
शबाना सहारनपुर के वार्ड नंबर 54 से पार्षद प्रत्याशी थी. काउंटिंग में पता चला कि उन्हें एक भी वोट नहीं मिला है.
UP: लखनऊ को मिली पहली महिला मेयर, राज्य में 7 महिलाओं को कमान
नवाबों के शहर लखनऊ को 100 साल बाद पहली बार महिला मेयर मिली है. ब्रिटिश काल में लखनऊ में 1916 में म्युनिसिपल एक्ट बना था,तब से अब तक यहां पुरुष मेयर ही चुने जाते रहे, लेकिन लखनऊ सीट महिलाओं के लिए रिर्जव थी. जिस पर बीजेपी की संयुक्ता भाटिया ने शानदार जीत हासिल की है.
प्रदेश में 7 महिला मेयर चुनी गईं
उत्तर प्रदेश का निकाय चुनाव हर मायनों में अलग नजर आया. 16 नगर निगमों के चुनाव में 7 महिला मेयर चुनी गयी हैं.
वहीं लखनऊ निकाय चुनाव में वार्ड 34 तिलकनगर से 23 साल की निर्दलीय प्रत्याशी शादिया रफीक ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की है. इसी के साथ वो लखनऊ की सबसे कम उम्र की पाषर्द बन गई हैं. शादिया ने बीजेपी की अर्चना द्विवेदी को करीब 535 वोटों के अंतर से हराया, शादिया को कुल 3,170 वोट मिले हैं.
नवनिर्वाचित पार्षद को गोली मारी, हारने वाले प्रत्याशी ने किया हमला
हार के बाद एक निर्दलीय प्रत्याशी ने नवनिर्वाचित पार्षद को गोली मार दी. घटना झांसी जिले की है. नगर निगम के वार्ड नंबर 56 नरसिंह राव टोरिया में नवनिर्वाचित पार्षद अनिल सोनी को गोली मार दी गई. घटना को अंजाम पार्षद का चुनाव हारने वाले एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशी ने दिया. गोली अनिल को सिर से छूते हुए निकल गई.
वार्ड नंबर 56 से निर्दलीय प्रत्याशी अनिल सोनी ने 1270 वोट पाकर 13 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के शशांक त्रिपाठी को हराया. जबकि, तीसरे स्थान पर निर्दलीय मोहित पचौरी रहा.
मतगणना के बाद अनिल और मोहित में तीखी नोकझोंक हो गई. इसी दौरान मोहित ने अनिल पर गोली चला दी. फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है.
नए साल पर एक प्रतिशत बढ़े डीए और डीआर का नकद भुगतान
प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों, पेंशनरों और अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को जुलाई से एक प्रतिशत बढ़कर मिलने वाले महंगाई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) का भुगतान मिलेगा. नकद भुगतान जनवरी के वेतन के साथ एक फरवरी को करने का प्रस्ताव है.
प्रदेश के 26 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनरों को इसका फायदा मिलेगा. प्रदेश सरकार पर इससे 537 करोड़ रुपये से अधिक का अतिरिक्त भार आने की संभावना है.
केंद्र सरकार ने जुलाई से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में एक प्रतिशत बढ़ोतरी का ऐलान किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)