गोरखपुर: डॉ. कफील के भाई पर हमला, अस्पताल में भर्ती
बीआरडी अस्पताल के डॉ. कफील खान के छोटे भाई काशिफ जमील पर रविवार रात को कुछ अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला किया. जमील रात करीब 10.30 बजे घर लौट रहे थे. तभी गोरखनाथ मंदिर के करीब पुल क्रॉस करते वक्त दो बदमाश पल्सर से आए और फायरिंग करने लगे.
इस दौरान जमील को तीन गोलियां लगीं, फिलहाल वो स्टार अस्पताल में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जमील खुद बाइक चलाते हुए अस्पताल पहुंचे. उनका ऑपरेशन किया गया और फिलहाल हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर अपराधियों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है.
समर्थकों ने बनाया 'शिवपाल यादव सेक्युलर मोर्चा'
सपा विधायक शिवपाल यादव के समर्थकों ने रविवार को 'शिवपाल यादव सेक्युलर मोर्चा' बनाया. इस बात की जानकारी सेक्युलर मोर्चा के प्रवक्ता शाहनवाज आलम ने दी. उन्होंने बताया कि मीटिंग में फरहत हसन खान को प्रदेश अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव लाया गया. वहीं फरहत ने मोर्चा के बारे में बोलते हुए कहा कि इस मोर्चे का मतलब सपा में कोई फूट डालना नहीं है. उन्होंने कहा कि इस मोर्चे के संरक्षक शिवपाल यादव हैं.
बता दें कि शिवपाल यादव ने 5 मई, 2017 को ही 'समाजवादी सेक्युलर मोर्चा' बनाने का एलान किया था. ऐसी खबरें थी कि सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव होंगे. शिवपाल ने कहा था कि नेताजी के सम्मान की खातिर नई पार्टी का गठन किया जा रहा है.
महिला IAS अधिकारी ने एडिशनल चीफ सेक्रेटरी पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप
हरियाणा सरकार के पशुपालन विभाग के एडीशनल चीफ सेक्रेटरी पर एक महिला आईएएस अधिकारी ने यौन शोषण का आरोप लगाया. गाजियाबाद में महिला अधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सीनियर अफसर ने छह जून को कंप्यूटर के काम के बहाने अपने दफ्तर बुलाया गया और फाइलों की नोटिंग के बहाने करीब दो घंटे रोककर शोषण किया. एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ने इन आरोपों का खंडन कर दिया है.
महिला आईएएस हरियाणा के पशुपालन विभाग में हैं और नियुक्ति 9 मई 2018 को चंडीगढ़ में हुई. फेसबुक पर भी उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए पोस्ट डाला. मीडिया रिपोर्ट्स में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ने कहा कि महिला आईएएस अधिकारी उनकी बेटी की उम्र की है और जूनियर होने के नाते ऑफिस में कामकाज के सिलसिले में उसे समझाया था. इससे ज्यादा कुछ नहीं कहा था.
सरकारी बंगला मामले में बोले अखिलेश - हमें बदनाम करने की कोशिश
सरकारी बंगला खाली करने के बाद एसपी प्रमुख अखिलेश यादव पर लगे आरोपों को उन्होंने खारिज कर दिया. करहल के जौराई में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "लखनऊ में सरकारी बंगला खाली करने के मामले में बदनाम किया जा रहा है. हम सरकार को नल की टोटी लखनऊ से खरीदकर दे देंगे. आवास में जो कुछ हमारा था, वही वे लेकर आए हैं.''
इसके बाद उन्होंने सरकार पर हमला करना शुरू कर दिया. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि महोबा में कर्ज में डूबे 45 किसान 6 माह में आत्महत्या कर चुके हैं, जबकि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने किसानों के कर्ज माफ करने का वादा किया था. उन्होंने कहा कि मरीजों को ले जाने वाली एंबुलेंस का डीजल भी सरकार नहीं दे रही. चुनाव आते ही बीजेपी कभी पद्मावती तो कभी जिन्ना को ले आती है. अखिलेश ने कहा कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है. सरकार के सबसे बड़े अधिकारी पर 25 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप लगे हैं. इस मामले को दबाया जा रहा है.
JEE एडवांस रिजल्ट: लखनऊ के उत्कर्ष WhatsApp ग्रुप करते थे पढ़ाई
आईआईटी कानपुर ने रविवार को जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट घोषित किया. इस बार लखनऊ के उत्कर्ष गुप्ता ने इस परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 431 रैंक हासिल किया. वहीं जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट इशांक श्रीवास्तव ने 598 रैंक हासिल की. यूपी से 7 बच्चों ने 1000 में रैंक की है.
उत्कर्ष बताते हैं वो नौवीं क्लास से ही तैयारी करने लगे थे. उत्कर्ष ने बताया उन्होंने अपने दोस्तों के साथ एक व्हाट्सप ग्रुप बना रखा था, जिसमे वह और उसके दोस्त अलग-अलग पैटर्न के सवाल भेजते थे जिसको सब सॉल्व करते थे. दूसरा स्थान हासिल करने वाले इशांक कहते हैं कि 10वीं तक वह सिविल सेवा परीक्षा में जाने का मन बना रहे थे. लेकिन, अब चार साल बीटेक करने के बाद दो साल मैनेजमेंट की पढ़ाई करेंगे.
ये भी पढ़ें-
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)