ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊ: UP में बारिश का कहर, गंगा-कावेरी एक्सप्रेस में लूट

पढ़िए उत्तर प्रदेश की बड़ी और खास खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अखिलेश के साथ दोबारा जुड़ने पर बोले शिवपाल - मैं कदम आगे बढ़ा चुका हूं अब समझौता मुश्किल

वरिष्ठ समाजवादी नेता शिवपाल यादव ने 2019 में यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. इससे महागठबंधन के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं. राजनीतिक हलकों में तो ये भी खबर है कि शिवपाल की डील बीजेपी से हो रही है.

पढ़िए उत्तर प्रदेश की बड़ी और खास खबरें
सपा नेता शिवपाल यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 
(फाइल फोटो: PTI)

शिवपाल ने इसी सिलसिले में एक सवाल के जवाब में कहा, ''जो कदम मैंने आगे बढ़ा लिया है, वो बढ़ गया है. आज तक मैंने जो भी काम किया है वो डंके की चोट पर किया है. मैंने 30 साल तक लगातार संघर्ष किया है. खून पसीने से समाजवादी पार्टी बनाई है. लेकिन वहां मेरी, नेता जी और लाखों समाजवादी साथियों की उपेक्षा हो रही थी.''

शिवपाल सिंह यादव फिलहाल इटावा के जसवंतनगर से विधायक हैं.

(सोर्स: दैनिक जागरण)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गंगा-कावेरी एक्सप्रेस में यात्रियों से लूट

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में सोमवार सुबह चेन्नई-पटना एक्सप्रेस ट्रेन में हथियारबंद डकैतों ने कई यात्रियों से गहने और नकदी लूट लिए. डकैत गंगा-कावेरी एक्सप्रेस के डिब्बों में तड़के करीब 1.30 बजे घुस आए. ट्रेन पटना जा रही थी. हमले में एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि डकैतों ने रेल ट्रैक को रोक लगा दी थी और ट्रेन के माणिकपुर रेलवे स्टेशन छोड़ने के बाद उसे रोक दिया. ट्रेन इलाहाबाद की तरफ बढ़ रही थी.

उन्होंने कहा,"डकैत पनहाई रेलवे स्टेशन के पास रेलगाड़ी के दो डिब्बों में घुस गए और सो रहे यात्रियों को धमकाया और हमला किया."

डकैतों का उत्पात एक घंटे से ज्यादा समय तक चला. किसी यात्री द्वारा 100 नंबर पर कॉल करने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इस घटना के करीब दो घंटे के बाद ट्रेन को इलाहाबाद की तरफ जाने की अनुमति दी गई.

(इनपुट IANS)

पुलिस और गो-तस्करों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश को लगी गोली

मेरठ जिले के थाना खरखौदा क्षेत्र में पुलिस और गौ तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में गोली लगने से एक गौतस्कर घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक, सोमवार की सुबह उन्हें अल्लीपुर जंगल में गंदे नाले के किनारे आठ-दस लोगों गोकसी करने की खबर मिली थी.

इसके बाद पुलिस ने इलाके घेरकर कार्रवाई शुरू की. जैसे ही पुलिस पहुंची बदमाश गोली चलाते हुए गन्नों के खेत में भाए गए. लेकिन इस दौरान एक गौतस्कर के पैर में गोली लग गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि इस शख्स पर पहले से 25,000 रुपये का इनाम था और इस पर दर्जनों गोकसी के मामले दर्ज हैं.

(सोर्स: प्रभात खबर)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केरल के बाद अब यूपी में बारिश का कहर

दिल्ली एनसीआर में पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. लेकिन उत्तर प्रदेश में बारिश की वजह से हुए हादसों में 16 लोगों की मौत हो गई है. और 12 लोग जख्मी हैं.

बताया जा रहा है कि बारिश की वजह से 461 मकान और झोपड़ियों को नुकसान पहुंचा है.  उत्तर प्रदेश में इस साल मॉनसून की बारिश में अब तक 254 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं पूरे देश में मॉनसून के दौरान हुए हादसों में 1400 से ज्यादा लोगों की गई जान गई है, जिसमें सबसे ज्यादा केरल में 488 लोगों की मौत हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिक्षक भर्ती काउंसिलिंग का आज आखिरी दिन

परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक के लिए चुने गए उम्मीदवारों की काउंसिलिंग के लिए मंगलवार को आखिरी दिन है. इन स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती की लिस्ट से बाहर हुए 6127 अभ्यर्थियों को राहत देते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने रविवार को उन्हें काउंसिलिंग के लिए जिले आवंटित कर दिये थे. पहले इनकी काउंसिलिंग सोमवार तक ही होनी थी, लेकिन इनकी सहूलियत को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने मंगलवार को भी काउंसिलिंग कराने का फैसला किया है.

अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा डॉ. प्रभात कुमार ने ट्वीट कर समय सीमा बढ़ाये जाने की जानकारी दी. यह काउंसिलिंग तैनाती वाले जिलों में होगी. काउंसिलिंग के लिए जिले आवंटित कर उनकी सूची वेबसाइट पर जारी की गई है.

(सोर्स: दैनिक जागरण)

Qपटनाः नक्सली घटनाओं में कमी, अस्पताल में परेशान लालू यादव

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×