ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी के बिजनौर में खो-खो की नेशनल प्लेयर रही युवती की हत्या, रेप का केस भी दर्ज

युवती का शव उसके घर के पास ही मिला, दुपट्टे से घोंटा गया था गला

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब बिजनौर जिले में खो-खो की नेशनल खिलाड़ी रह चुकी दलित युवती की बेरहमी से गला घोंटकर हत्या की घटना सामने आई है. आरोपियों ने युवती के साथ जमकर मारपीट भी की और उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई. साथ ही परिवार की शिकायत पर रेप का मामला भी दर्ज किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शरीर पर चोटों के निशान

शहर की एक कॉलोनी में रहने वाली 24 वर्षीय युवती खो-खो की बेहतरीन खिलाड़ी रही. इसीलिए लोगों का कहना है कि ये किसी अकेले शख्स का काम नहीं हो सकता है. घटना स्थल पर युवती जब परिजनों को मिली तो उसकी नाक से खून बह रहा था. उसके साथ इतनी मारपीट हुई कि उसका एक दांत भी टूटा हुआ था. उसी के दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया गया. इसके बाद अंदाजा लग रहा है कि हत्यारों के साथ युवती भिड़ गई थी और विरोध करने पर दरिंदों ने उसके साथ मारपीट की.

परिवार ने दुष्कर्म की जताई आशंका

जिस स्थान पर युवती की लाश मिली, वहां से युवती की कॉलोनी के लोग आते-जाते रहते हैं. जब युवती की ताई उधर से गुजरी तो उसने युवती को स्लीपर गार्डर के बीच पड़ा देखा. जिसे देखते ही उनके होश उड़ गए. जैसे-तैसे उसने परिवार को सूचना दी, तुरंत परिजनों के साथ वहां आसपास के तमाम लोग जमा हो गए. युवती का बैग भी पास में ही पड़ा था. युवती के परिजनों ने रेप के आरोप भी लगाए हैं, उनका कहना है कपड़ों की हालत देखते हुए यही लगता है कि दुष्कर्म हुआ है.

मामला दर्ज करने को लेकर पुलिस पर आरोप

इस मामले में पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं. कहा जा रह है कि दो थानों की पुलिस सीमा विवाद में पड़कर मामला दर्ज करने से इनकार करने लगी. काफी देर तक जीआरपी और पुलिस में मुकदमा दर्ज करने को लेकर सीमा विवाद चलता रहा. जब लोगों ने विरोध किया तो, देर रात जीआरपी पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद अपने थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है. युवती का पोस्टमार्टम किया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×