उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 7 सीटों पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी है. 6 सीटों- देवरिया की सदर, टूंडला और उन्नाव की बांगरमऊ, बुलंदशहर, घाटमपुर और नौगावां सादात सीट पर BJP आगे चल रही है. वहीं जौनपुर की मल्हनी विधानसभा सीट पर रुक-रुक कर रुझान बदल रहा है. यहां आगे चल रहे निर्दलीय प्रत्याशी अब पीछे हो गए हैं. अब SP प्रत्याशी ने बढ़त बना ली है.
बुलंदशहर में 18वें चरण में भी BJP प्रत्याशी के पास बढ़त बरकरार रही. इसके अलावा घाटमपुर विधानसभा सीट पर 22वें राउंड में भी BJP प्रत्याशी की बढ़त बरकरार थी.
देवरिया की सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की मतगणना में 18वें चरण में भी BJP ने बढ़त बना रखी थी. टूंडला उपचुनाव की मतगणना में 28वें चरण तक BJP ने बढ़त बनाकर रखी.
अमरोहा की नौगावां सादात सीट पर पहले आगे चल रहे समाजवादी पार्टी के जावेद आब्दी को अब BJP की संगीता चौहान ने पीछे छोड़ दिया है.
इस बीच, देवरिया में कथित तौर पर एक ही नंबर की दो ईवीएम मिलने पर हंगामा होने लगा.
उपचुनाव वाली सात में से 6 सीटें भारतीय जनता पार्टी के पास थीं, जबकि जौनपुर की मल्हनी से SP के कद्दावर नेता रहे पारसनाथ यादव जीते थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)