पथराव में सिपाही की मौत, अब तक 19 गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में प्रदर्शन कर रहे लोगों के पथराव में पुलिस के सिपाही मौत के मामले में अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि गाजीपुर में हुए पथराव में हेड कांस्टेबल सुरेश प्रताप सिंह वत्स की मौत काफी दुखद है. इस मामले में दर्ज हुए तीन मुकदमों में अब तक कुल 19 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. अखिलेश यादव ने इस घटना को स्थानीय प्रशासन की नाकामी करार देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री की रैली की वजह से प्रशासन और पूरे खुफिया विभाग को पता था कि कहां किसका धरना-प्रदर्शन होने वाला है, लेकिन इसके बावजूद यह दुखद घटना हुई. बता दें कि गाजीपुर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में जाने से रोके जाने से नाराज लोगों की तरफ से किए गए पथराव में हेड कांस्टेबल वत्स की मौत हो गई थी.
विचारों और लोगों का संगम होगा गठबंधन: अखिलेश
उत्तर प्रदेश में बीएसपी के साथ गठबंधन को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि विचारों और लोगों का संगम रूपी यह गठबंधन बहुत जल्द सामने आ जाएगा. अखिलेश ने कहा, उत्तर प्रदेश में विचारों का संगम होगा, लोगों का संगम होगा. यह बहुत जल्द आपके सामने आ जाएगा. इस सवाल पर कि क्या इस संगम में कांग्रेस भी शामिल होगी, अखिलेश ने कहा, मैंने कहा कि यह विचारों और लोगों का संगम होगा और इसी में सारे जवाब शामिल हैं. इससे पहले अखिलेश ने पिछले दिनों संकेत दिए थे कि उत्तर प्रदेश में बनने वाले गठबंधन में कांग्रेस को शामिल नहीं किया जाएगा.
कांग्रेस ने कहा, यूपी में है जंगलराज
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश में जंगल राज और गुंडाराज है. क्योंकि राज्य में पुलिस अधिकारियों पर हमले हो रहे हैं और गुंडे उनकी हत्या कर रहे हैं. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासन में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है. उन्होंने कहा, उप्र में जंगलराज और गुंडाराज है. जब कानून व्यवस्था की हिफाजत करने वाली पुलिस पर इस तरह के गंभीर हमले हो रहे हैं, तब आम आदमी का क्या होगा.
देवरिया जेल में हुई पिटाई, अब होगी सख्त कार्रवाई
कारोबारी मोहित जायसवाल को अगवा करके देवरिया जेल में अतीक के पास ले जाकर पिटाई करने के मामले में एडीजी (जेल) को रिपोर्ट सौंप दी गई है. अब आगे की कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. मोहित जायसवाल की पिटाई और प्रॉपर्टी को जबरन अपने नाम किए जाने के मामले में अब आगे की जांच होगी. एडीजी जेल चंद्र प्रकाश का कहना है कि उन्होंने इस मामले में गोरखपुर के वरिष्ठ जेल अधीक्षक को जांच करने के निर्देश दिए थे. उनका कहना है कि रिपोर्ट देखने के बाद तथ्यों के आधार पर जेल प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. देवरिया जेल में बंद अतीक अहमद पर अपने गुर्गों से पिटाई करवाने का आरोप है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)