हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP के पूर्व डीजीपी के खिलाफ मारपीट और धमकी देने का मुकदमा दर्ज

ग्राम प्रधान समेत ग्रामीणों ने पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव और उनके परिवार पर जमीन कब्जा करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया.

Published
राज्य
2 min read
UP के पूर्व डीजीपी के खिलाफ मारपीट और धमकी देने का मुकदमा दर्ज
i
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

यूपी के जौनपुर (Jaunpur) जिले में जमीनी विवाद सुलझाने गई राजस्व विभाग की टीम और चकबंदी अधिकारियों के सामने ही दो पक्षों ने जमकर बवाल काटा. इस दौरान पुलिस भी मौजूद थी. मामला मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के तरहठी गांव का है. ग्राम प्रधान समेत ग्रामीणों ने पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव और उनके परिवार पर जमीन कब्जा करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस इस मामले में पूर्व डीजीपी के खिलाफ मारपीट और धमकी देने का मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल में जुट गई है.

क्या है मामला?

बताया जा रहा है कि ग्रामीणों की शिकायत पर मंगलवार, 12 सितंबर को राजस्व विभाग और चकबंदी अधिकारी, पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचकर शिकायत की जांच कर रहे थे. टीम के सामने ग्रामीण अपनी अपनी शिकायत दर्ज करा रहे थे, उसी समय पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव भी मौके पर पहुंच गए. इसी बीच ग्राम प्रधान चन्द्रेश गुप्ता से कहासुनी शुरू हो गई. जिसके चलते हंगामा शुरू हो गया.

(FIR की कॉपी)

मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत करके मामला शांत कराया. सूचना मिलते ही एसडीएम मछलीशहर मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझा बुझाकर दोबारा जांच और पैमाइश शुरू कराई.

पुलिस ने पूरे मामले पर क्या कहा?

मछलीशहर के सीओ अतर सिंह ने पूरे मामले की जनकारी देते हुए बताया कि "पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×