ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: ओपी सिंह रिटायर , हितेश अवस्थी बने कार्यकारी DGP

हितेश अवस्थी 13 सालों तक सीबीआई में रहे हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश सिंह 31 जनवरी को रिटायर हो गए हैं. उनके साथ ही डीजी इंटेलिजेंस भवेश कुमार सिंह और डीजी विशेष जांच शाखा महेंद्र मोदी भी 31 जनवरी को कार्यकाल पूरा कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओपी सिंह ने ट्वीट कर कहा, ''आज वर्दी में मेरा आखिरी दिन है. 37 साल इस महान देश और राज्य की सेवा करना एक खास मौका था.''

अभी तक किसी एक निश्चित नाम पर सहमति न बन पाने की वजह से सीनियर आईपीएस अफसर हितेश चंद्र अवस्थी को कार्यकारी पुलिस महानिदेशक बनाया गया है.

1985 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी हितेश चंद्र अवस्थी की गिनती ईमानदार अफसरों में होती है. हितेश अवस्थी 13 सालों तक सीबीआई में रहे हैं और फिलहाल वह डीजी सतर्कता अधिष्ठान हैं. वह जून 2021 में रिटायर होंगे.

बता दें कि साल 1983 बैच के आईपीएस ओपी सिंह 23 जनवरी, 2018 से डीजीपी पद पर कार्यरत रहे. अधिवर्षता आयु पूरी हो जाने के कारण वह 31 जनवरी को रिटायर हो गए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×