हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: कौशांबी में ट्रिपल मर्डर, गुस्साए लोगों ने आरोपियों के घरों को फूंका, एक गिरफ्तार

Kaushambi Triple Murder: क्षेत्र में तनाव को देखते हुए जिले की सभी थानों की पुलिस को मौके पर तैनात किया गया है.

Published
राज्य
2 min read
UP: कौशांबी में ट्रिपल मर्डर, गुस्साए लोगों ने आरोपियों के घरों को फूंका, एक गिरफ्तार
i
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी (Murder in Kaushambi) में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई. घर के बाहर सो रहे मुखिया, उसकी बेटी और दामाद की बेरहमी से हत्या कर दी गई. प्राथमिक जांच के मुताबिक, पुलिस का मानना है कि जमीन विवाद के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मामला संदीपन घाट के पंडा चौराहे का है. घटना से आक्रोशित लोगों आरोपियों के घरों में आग लगा दी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आग पर काबू पाया. वहीं, क्षेत्र में तनाव को देखते हुए जिले की सभी थानों की पुलिस को मौके पर तैनात किया गया है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने की प्रक्रिया में जुटी है.

मृतक के दामाद रामचंद्र ने बताया कि "मेरे ससुर को जमीन विवाद को लेकर पहले से ही धमकी मिल रही थी. आरोपी धमकाते थे कि जमीन दे दो. वे धमकाते थे कि यहां से चले जाओ वरना जान से मार दिया जाएगा. आज वही हुआ, मेरे ससुर, साली और उसके पति को मार दिया गया. अगर इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं हुई तो हम धरना-प्रदर्शन करेंगे."

"घर के बाहर सो रहे एक ही परिवार के मुखिया, उनकी बेटी और दामाद की हत्या की गई है. इसमें चार लोगों को नामजद बनाया गया है. परिवार का कुछ दिन पहले ही जमीन विवाद हुआ था, इसको लेकर भी जांच की जा रही है."
ब्रिजेश श्रीवास्तव, कौशाम्बी एसपी

कौशाम्बी एसपी ने आगे बताया कि पीड़ित पक्ष ने दूसरे पक्ष की कुछ झोपड़ियों में आग लगा दी थी, मौके पर पहुंची पुलिस ने आग को बुझाया.

ADG प्रयागराज जोन भानु भास्कर ने बताया कि...

"मामले में छह लोगों को नामजद बनाया गया है. जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. दो आरोपी कहां हैं, इसकी जानकारी लग गई है. पुलिस उन्हें जल्द पकड़ेगी."

चार घरों को लोगों ने फूंका

उन्होंने आगे बताया कि पीड़ित पक्ष ने आरोपी पक्ष के चार घरों को जला दिया है. आठ टीमें गठित की गई है, जिससे आरोपियों को आज ही गिरफ्तार कर लिया जाए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×