उत्तर प्रदेश पुलिस पर हिरासत में हत्या के कई आरोप लगने के बावजूद इस तरह की घटनाओं पर कोई लगाम लगती नजर नहीं आ रही है. राज्य के फर्रुखाबाद में अब एक मामला सामने आया है जहां एक परिवार ने यूपी पुलिस पर हत्या करने का आरोप लगाया है. परिवार का आरोप है कि पुलिस शख्स को रात को लेकर गई और उससे मारपीट की, जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
मामला फर्रुखाबाद के थाना मेरापुर के चौकी के ब्रह्मपुर गांव का है, जहां पुलिस ने बीती रात करीब 12 से 1 बजे के बीच घर के बाहर सो रहे 35 वर्षीय गौतम को हिरासत में ले लिया. मृतक की मां लौंगश्री ने बताया कि रात में चौकी की पुलिस ने गौतम को हिरासत में ले लिया था, जिसके बाद पुलिस उससे मारपीट करके घर से करीब 100 कदम की दूरी पर मृत अवस्था में छोड़ गई.
पीड़ित के भाई ने बताया कि रात में करीब 12 से 1 बजे के बीच में पुलिस ने भाई को घर के बाहर से हिरासत में लिया. उन्होंने बताया,
"भाई नीचे सो रहा था, मैं छत पर सो रहा था. तभी मेरी मां ने बताया कि भाई को पुलिस ने पकड़ लिया है, जिसके बाद में हम पुलिस के पीछे-पीछे गए. पुलिसवालों की संख्या 12 से 14 के बीच थी. ये लोग मेरे भाई के साथ मे मारपीट कर रहे थे. थोड़ी देर बाद में पुलिस भाई को उसी स्थान और छोड़कर चली गई, जब मैंने देखा तो मेरे भाई गौतम की मौत हो चुकी थी. मेरे भाई के तीन बच्चे हैं, जिसमे दो लड़कियां और एक लड़का है."
वहीं, इस मामले पुलिस महानिरीक्षक प्रशांत कुमार ने बताया मामले में जांच रिपोर्ट मांगी गई है.
गांव के लोगों की मांग है कि एसडीएम, डीएम, एसपी मौके पर आएं.
(इनपुट-शुभम श्री वास्तव)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)