ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी राज्यपाल को धमकीः 10 दिन में राजभवन छोड़ो, नहीं तो उड़ा देंगे

यूपी सरकार ने डीजीपी और इंटेलिजेंस को कल तक रिपोर्ट सौंपने को कहा है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

झारखंड के उग्रवादी संगठन ने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को धमकी भरी चिट्ठी भेजी है, जिसमें राज्यपाल को जल्द से जल्द राज भवन खाली करने की चेतावनी दी है. उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेल प्रस्तुति कमेटी (TSPC) ने अपनी चिट्ठी में राज भवन को उड़ाने की धमकी दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंगलवार 3 दिसंबर को राज भवन के सूचना और संचार विभाग ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा-

उत्तर प्रदेश राजभवन, लखनऊ को TSPC झारखंड की ओर से एक धमकी भरा पत्र मिला है, जिसमें 10 दिन के अंदर राज्यपाल को राजभवन छोड़कर न जाने पर राजभवन को डायनामाइट से उड़ा देने की धमकी दी गई है.

राज भवन ने बताया कि इस चिट्ठी की गंभीरता से लेते हुए राज्य के गृह विभाग को इसकी जानकारी दी गई है.

वहीं यूपी सरकार के गृह विभाग ने भी इस पर तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी और यूपी पुलिस के महानिदेशक को इसकी जांच के लिए कहा है.

ANI के मुताबिक, गृह विभाग ने डीजीपी ओपी सिंह, डीजी इंटेलिजेंस और एडीजी (सुरक्षा) को इस धमकी भरे पत्र के बारे में लिखा है और मामले की तत्काल जांच के लिए कहा है.

साथ ही हालात का पूरा जायजा लेकर जरूरी कदम उठाने के लिए कहा है और बुधवार 4 दिसंबर तक पूरी रिपोर्ट विभाग को देने को कहा है.

TSPC झारखंड का एक प्रतिबंधित माओवादी संगठन है, जो CPI (माओ) से ही अलग हुआ धड़ा है. झारखंड में ही फिलहाल विधानसभा चुनाव चल रहे हैं, जहां 30 नवंबर को पहले दौर का मतदान हुआ था, जबकि 7 दिसंबर को दूसरे दौर की वोटिंग होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×