ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेशः कासगंज में आगजनी, बंद रहेंगी इंटरनेट सेवा

जिला प्रशासन ने हिंसाग्रस्त इलाके में शुक्रवार को कर्फ्यू लगा दिया था

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कासगंज में शुक्रवार को दो गुटों में हुई झड़प के बाद तनाव अब भी बना हुआ है. जिले में कासगंज के डीएम ने इंटरनेट सेवा पर लगाने के आदेश दिए. इलाके में रविवार को रात 8 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बन्द रहेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिर हुई आगजनी की घटना

शनिवार को भी दो इलाकों में आगजनी की घटना आई जहां उपद्रवियों ने दो अलग अलग जगहों पर तीन वाहनों में आग लगा दी. ये घटनाएं नदराई और चुंगी इलाके में हुईं. अलीगढ़ डिविजन कमिश्नर एस सी शर्मा ने बताया कि ये घटनाएं बाहरी इलाके में हुई. इसके बारे में उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं है और इलाके में पेट्रोलिंग का काम जारी है.

इसके अलावा पुलिस ने बताया कि दो दुकानों में तोड़फोड़ के बाद आग लगाने की कोशिश की गयी, जिसके बाद दमकल की गाडियां मौके पर बुला ली गयीं. हिंसा भड़काने के आरोप में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया. अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए एसआईटी का गठन किया गया है.

शिकायत दर्ज, गिरफ्तारी की कोशिश जारी

पुलिस के मुताबिक, कासगंज थाने में शिकायत दर्ज कर ली गयी है और घटना में शामिल नौ लोग अब तक गिरफ्तार किये गये हैं. अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.

विश्व हिन्दू परिषद और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा निकाली जा रही मोटरसाइकिल रैली पर पथराव के बाद हिंसा भड़क उठी थी. इसके बाद हुई आगजनी और फायरिंग में एक किशोर की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये. जिला प्रशासन ने हिंसाग्रस्त इलाके में शुक्रवार को कर्फ्यू लगा दिया था.

‘शरारती तत्वों की वजह से हुई हिंसा’

पुलिस ने बताया कि कुछ अज्ञात शरारती तत्वों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर निकाली गयी मोटरसाइकिल रैली पर पथराव कर दिया था. अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) आनंद कुमार ने शुक्रवार को कहा था कि पथराव की घटना सुनियोजित नहीं लगती बल्कि ये सब कुछ अचानक हुआ है. जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, रैपिड एक्शन फोर्स और पीएसी ने मौके पर पहुंच कर जाएजा लिया था.

पुलिस के मुताबिक, गड़बड़ी पैदा करने वालों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिला प्रशासन ने स्थिति पर नियंत्रण कर लिया है लेकिन हालात और बिगडने ना पाएं इसलिए अतिरिक्त बल बुलाया गया है.

ये भी पढ़ें- UP: कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान बवाल, एक की मौत, कर्फ्यू लगा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×