नकारात्मकता में डूबा विपक्ष: योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विपक्ष पर निशाना साधा, जोकि COVID-19 संकट से निपटने के मामले में उनकी आलोचना कर रहा है. पत्रकारों के चुनिंदा समूह से विशेष बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, "विपक्ष नकारात्मकता में डूबा हुआ है और जमीनी हकीकत से पूरी तरह से जुदा है. उन्हें लोगों से बातचीत करनी चाहिए, जो उन्हें बताएंगे कि हमारी सरकार ने संकट से निपटने में कितना काम किया है."
मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी नेताओं ने अपने वातानुकूलित ड्राइंग रूम में बैठकर नकारात्मक बयान देने की आदत बना ली है.
एसपी करेगी बूथ लेवल वीडियो कॉलिंग
कोरोना संकट के चलते राजनीतिक दल डिजिटलीकरण के जरिए संगठन की गतिविधियों को बल दे रहे हैं. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वॉट्सऐप और वीडियो कॉलिंग के माध्यम से कार्यकर्ताओं और प्रमुख नेताओं से संपर्क किया. उन्होंने कहा कि वीडियो कॉलिंग का यह क्रम बूथस्तर तक आगे भी जारी रहेगा.
एसपी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि अखिलेश यादव ने वीडियो कॉलिंग और वॉट्सऐप के माध्यम से प्रमुख नेताओं से बातचीत की है. उन्होंने कोरोना संकट के समय राहत कार्य, श्रमिकों और किसानों की समस्याओं पर भी जानकारी हासिल की.
इस अवसर पर पूर्व विधानसभाध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और एसआरएस यादव ने भी सहयोग किया. अखिलेश ने कहा कि कोरोना संकट के समय पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रवासी मजदूरों और मजबूरों की मदद में अग्रणी भूमिका निभाई गई है.
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर लगाई रोक
इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने प्रदेश में 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पर बुधवार को अंतरिम रोक लगा दी. यह आदेश न्यायमूर्ति आलोक माथुर की पीठ ने सैकड़ों अभ्यर्थियों की ओर से अलग अलग दाखिल ढ़ाई दर्जन ने अधिक याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई करते हुए पारित किया. अदालत ने एक जून को अपना आदेश सुरक्षित किया था. अगली सुनवाई 12 जुलाई को होगी.
अदालत ने यह आदेश प्रश्न पत्र में दिए गए विकल्पों में गड़बड़ी और उत्तर में प्रथम दृष्टया मतभेद दिखने के बाद पारित किया. पीठ ने मामले की विस्तृत सुनवाई और आपत्तियां परखने के बाद पारित अपने अंतरिम आदेश में कहा कि प्रथम दृष्टया यह अदालत पाती है कि ‘उत्तर कुंजी’ में दिए गए कुछ उत्तर स्पष्ट तौर पर गलत हैं. कुछ ऐसे भी प्रश्न हैं जिनके उत्तर पूर्व की विभिन्न परीक्षाओं में वर्तमान उत्तर कुंजी’ से अलग बताए गए हैं.
नेपाल को तिब्बत की गलतियों को नहीं दोहराना चाहिए: योगी
योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को नेपाल को सलाह देते हुए कहा कि वह तिब्बत की गलतियों को ना दोहराए. योगी ने कहा कि भारत और नेपाल दो राजनीतिक प्रतिष्ठान हैं, लेकिन दोनों की आत्मा एक है.
उन्होंने कहा, "दोनों देशों के सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और पौराणिक संबंध हैं जो कई शताब्दियों पहले से हैं और नेपाल को यह याद रखना चाहिए."
आदित्यनाथ गोरखपुर में गोरक्ष पीठ के प्रमुख हैं, और यह पीठ दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और धार्मिक सेतु की तरह काम करता है और बड़ी संख्या में नेपाल के लोग इस मंदिर की प्रति आस्था रखते हैं.
(इनपुट्स: IANS, PTI)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)