ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: पड़ोसी की बेटी के साथ बेटे के अफेयर पर मुस्लिम दंपति की 'पीट-पीटकर हत्या'

UP Crime News: सीतापुर का मामला, यूपी पुलिस ने कहा कि नाबालिग लड़की दूसरे धर्म से थी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीतापुर से डबल मर्डर का मामला सामने आया है. घटना शुक्रवार, 18 अगस्त की शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है. जहां पड़ोंसियों ने ही घर के बाहर बैठे मुस्लिम दंपत्तियों को लाठी और लोहे के रॉड से पीट-पीटकर मार डाला.

घर में उस वक्त 11 साल का बच्चा भी मौजूद था. सनसनी वारदात को देख बच्चे ने भागकर किसी तरह से अपनी जान बचाई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला?

मामला प्रेम प्रसंग के कारण आपसी रंजीश का बताया जा रहा है. पीड़ित मुस्लिम दंपत्ति का बेटा शौकत करीब दो साल पहले आरोपियों की बेटी रूबी के साथ भाग गया था. उस समय रूबी नाबालिग थी. लड़की के परिजनों ने इसपर शौकत के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करवायी, जिसके बाद पुलिस ने शौकत पर नाबालिग लड़की भगाने की चार्जशीट लगाई थी. पुलिस के खोजबिन करने पर शौकत पकड़ा गया और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

शौकत के जेल में रहने के दौरान, रूबी के माता-पिता ने उसकी शादी कर दी. कुछ समय के बाद, शौकत जेल से बाहर आया और जून महीने में वह दुबारा विवाहित रूबी को भगाकर ले गया. इस घटना के बाद, रूबी के घर वालों ने एकबार फिर शौकत के खिलाफ बहला फुसला कर भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया. लेकिन अब रूबी बालिग हो चुकी थी और उसने अपना बयान शौकत के पक्ष में दे दिया. रूबी के बयान के कारण शौकत पर कोई दोष सिद्ध न हो सका.

कुछ दिन बाद एक पुराने विवाद में शौकत को फिर से जेल जाना पड़ा था. पिछले बुधवार को ही वह जेल से छूट कर आया था. ग्रामीणों का आरोप है कि शौकत फिर से तीसरी बार रूबी को लेकर फरार हो गया, जिससे तंग आकर लड़की के पिता रामपाल और उसके परिवार वालों ने अब्बास और उसकी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

पुलिस अधीक्षक सीतापुर श्री चक्रेश मिश्र ने कहा, " कल शाम को हुए डबल मर्डर केस में धारा 302 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज किया गया है, जिसमें पांच लोगों को आरोपी नामजद किया गया है. इसमें से तीन व्यक्ति जिसमें से मुख्य आरोपी शैलेंद्र जयसवाल, अमरनाथ और पल्लू को हिरासत में ले लिया गया है. अन्य दो लोगों के गिरफ्तारी का प्रयास जारी है. "

घटना की सूचना पर मौके पर एसपी,एएसपी, सीओ समेत क्राइम ब्रांच की टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

घटना के बाद से शौकत और रूबी लापता हैं. पुलिस उनकी छानबीन कर रही है.

मृतक दम्पति की तीन नाबालिक बेटियां फिलहाल पड़ोसियों और पुलिस के संरक्षण में हैं. मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सीतापुर श्री चक्रेश मिश्र ने कहा कि दोनों परिवारों में प्रेम प्रसंग को लेकर रंजिश थी. आरोपी परिवार की लड़की के साथ अब्बास का पुत्र भाग गया था. इस मामले में मुकदमा भी हुआ था. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीम लगा दी गई हैं. गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×