ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई में लगातार तीसरे दिन भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

सड़कों पर पानी भर जाने से लोगों को यातायात में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई में लगातार तीसरे दिन भारी बारिश होने से शहर और उसके उपनगरीय इलाकों में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार को अधिकारियों ने बताया कि जलभराव के चलते कई इलाकों में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सड़कों पर पानी भर जाने से लोगों को यातायात में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
भारी बारिश के चलते जलभराव
(फोटो: PTI)

बीएमसी की आपदा सेल के मुताबिक, दक्षिणी मुंबई में 12.16 सेमी बारिश हुई है, वहीं उपनगरों में 9.66 सेमी बारिश दर्ज की गई है. आईएमडी के मुताबिक, यह पूरे सीजन की क्रमश: कुल 51.97 फीसदी और 45.99 फीसदी बारिश दर्ज की गई है.

वहीं बीएमसी की रेन-गेज ने शहर में 8.92 सेमी, पूर्वी उपनगरों में 4.84 सेमी और पश्चिमी उपनगरों में 7.51 सेंटीमीटर बारिश मापी, जो कि सीजन की 37.74 फीसदी बारिश है.

रात भर हुई बारिश के बाद, वडाला, दादर और माटुंगा जैसे कई इलाकों में जलभराव हो गया है. सड़कों पर पानी भर जाने से लोगों को यातायात में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

(इनपुट्स: IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×