ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली बॉर्डर एक हफ्ते तक सील,केजरीवाल ने लोगों से पूछा क्या करें?

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के केस

Updated
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस की मार झेल रहे देश में अनलॉक के पहले दिन दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल फिलहाल दिल्ली बॉर्डर एक हफ्ते तक सील करने का फैसला किया है. वहीं सीएम ने दिल्ली की जनता से राय भी मांगी है क्या दिल्ली बॉर्डर खोल देना चाहिए.

वहीं केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अनलॉक में सैलून की दुकानें खुलेंगी, लेकिन स्पॉ बंद रहेंगे. वहीं दुकानें पहले ऑड-इवन खुल रही थी, लेकिन अब ऐसी कोई पाबंदी अब नहीं रहेगी, अब बाजार में सभी दुकानें खुलेंगी,

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने लोगों की राय मांगते हुए कहा

क्या दिल्ली के बॉर्डर को खोला जाए? मैं वक्त-वक्त पर आप लोगों से सुझाव लेता रहा हूं, आज एक बार फिर मैं आप लोगों की राय जानना चाहता हूं किया मुझे दिल्ली बॉर्डर खोल देना चाहिए, पूरे देश से लोग दिल्ली में इलाज कराने आते हैं, देश में सबसे अच्छी मेडिकल सुविधा दिल्ली में ही है. जैसे ही बॉर्डर खोलेंगे देशभर से लोग दिल्ली आने लगेंगे? हमें क्या करना चाहिए?  आप लोग हमें शुक्रवार तक अपने सुझाव दें. 

दिल्ली अब क्या-क्या बदला?

  • एक हफ्ते के लिए दिल्ली बॉर्डर सील
  • दुकानों के लिए ऑड-ईवन नियम खत्म सभी दुकानें खुल सकती हैं
  • बार्बर, सलून की दुकानें खुलेंगी जबकि स्पा अभी नहीं खोला जाएगा
  • ऑटो-रिक्शा में एक सवारी पर से प्रतिबंध हटाया गया
  • मोटरसाइकिल पर दो लोगों को बैठने की अनुमति
  • कार में भी सिर्फ दो सवारियों की सवारी से जुड़ा नियम भी खत्म

सीएम केजरीवाल ने कहा कि फिलहाल एक हफ्ते के लिए हम बॉर्डर सील कर रहे हैं, लेकिन हफ्तेके बाद आपके सुझावों के साथ हम कोई फैसला लेंगे. केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली के बॉर्डर सील होने की स्थिति में आवश्यक सेवाओं में लगे व्यक्ति और सरकारी कर्मचारी अपना आई कार्ड दिखाकर दिल्ली में प्रवेश कर सकते हैं. इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की आवाजाही भी सुचारु रुप से चलती रहेगी.’’

बता दें कि दिल्ली में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं, हर दिन हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं, हालांकि सीएम केजरीवाल ने दावा किया हम कोरोना से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और हमारे अस्पताल और मेडिकल स्टाफ पूरी तरह से तैयार है, जो हर तरह के हालात से निपटने में सक्षम है.

ये भी पढ़ें- सीएम केजरीवाल का ऐलान, एक हफ्ते तक सील रहेगा दिल्ली बॉर्डर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×