ADVERTISEMENTREMOVE AD

समाजवादी पार्टी ने हटाए 11 जिलाध्यक्ष, सक्रिय न रहने पर गिरी गाज

जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के दौरान एक्टिव न रहने वाले 11 पार्टी अध्यक्षों पर गाज गिराई है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 11 जिलाध्यक्षों को पद से हटा दिया है. समाजवादी पार्टी के गोंडा, झांसी, गोरखपुर, मुरादाबाद, आगरा, मऊ, गौतमबुद्धनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, भदोही व ललितपुर जिलाध्यक्ष को उनके पद से तत्काल हटा दिया गया है. ऐसा बताया जा रहा है कि जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के दौरान शनिवार को एक्टिव न रहने वाले 11 जिलों के पार्टी अध्यक्षों पर गाज गिराई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के दौरान  एक्टिव न रहने वाले 11  पार्टी अध्यक्षों पर गाज गिराई है.

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के नतीजे पक्ष में नहीं आने पर एक्शन

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में इन जिलों एसपी के पक्ष में नतीजे नहीं आए हैं. पार्टी मुखिया इस बात से नाराज है कि कैसे चुनाव में एसपी से चुने गए जिला पंचायत सदस्यों की ज्यादा होने के बाद भी जिला अध्यक्ष के चुनाव उनके पक्ष में नहीं जा रहे हैं. यादव ने इन सभी के ऊपर जिला पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया में अनियमितता का आरोप लगने पर हटाया है.इसमें ज्यादातर जिले ऐसे हैं जहां समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन तक नहीं कर पाए. माना जा रहा है कि पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में जिलाध्यक्षों की नाकामी को देखते हुए पार्टी की तरफ से ये कार्रवाई की गई है.

11 में से 10 जिलाध्यक्ष ऐसे जहां नहीं हो पाया एसपी प्रत्याशी का नामांकन

जिन 11 जिलों के जिलाध्यक्षों को समाजवादी पार्टी ने हटाया है. उनमें से 10 जिले ऐसे हैं, जहां एसपी के उम्मीदवार पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन भी नहीं कर पाए. जिसमें गौतमबुद्धनगर, मुरादाबाद, आगरा, ललितपुर, झांसी, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, मऊ, गोरखपुर शामिल हैं. माना जा रहा है कि इसमें स्थानीय जिलाध्यक्षों की भी कमी है. जिसकी वजह से एसपी प्रत्याशी नामांकन नहीं कर पाए. यही वजह है कि समाजवादी के प्रदेश अध्यक्ष ने इन जिलाध्यक्षों को पद से हटा दिया है.

बीजेपी नामांकन से रोक रही है- अखिलेश यादव

इससे पहले अखिलेश यादव ने ट्वीट के माध्यम से लिखा था कि गोरखपुर व अन्य जगह जिस तरह बीजेपी सरकार ने पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को नामांकन करने से रोका है, वो हारी हुई बीजेपी का चुनाव जीतने का नया प्रशासनिक हथकंडा है. बीजेपी जितने पंचायत अध्यक्ष बनायेगी, जनता विधानसभा में उन्हें उतनी सीट भी नहीं देगी. उधर राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार 17 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष के एक ही नामांकन हुए हैं या वैध पाए गए हैं.

(इनपुट: IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×