ADVERTISEMENTREMOVE AD

TRS विधायकों को खरीदने की कोशिश: रिमांड में राज्य सरकार गिराने की साजिश का आरोप

TRS MLA: पुलिस ने रिमांड रिपोर्ट में तेलंगाना की चुनी हुई सरकार गिराने की साजिश रचे जाने का दावा भी किया है.

Published
न्यूज
5 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

साइबराबाद पुलिस ने शुक्रवार, 28 अक्टूबर को तेलंगाना हाईकोर्ट के समक्ष जो रिमांड रिपोर्ट पेश की है, उसमें न केवल उन तीन लोगों को पकड़ने के ऑपरेशन की डीटेल है, जो BJP में शामिल करवाने के लिए टीआरएस (TRS MLA) के चार विधायकों को रिश्वत देने के आरोपी हैं बल्कि पुलिस ने इसमें "तेलंगाना की चुनी हुई सरकार गिराने" की साजिश रचे जाने का दावा भी किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये तीन आरोपी हैं– सतीश शर्मा उर्फ रामचंद्र भारती, के नंदकुमार, और DPSKVN सिम्हायाजी, इन पर आरोप है कि इन्होंने कथित तौर पर 250 करोड़ रुपए की घूस टीआरएस विधायक रोहित रेड्डी, भीराम हर्षवर्धन, पी रेगा कांथा राव और गुवाला बालाराजू को देने की कोशिश की.

तीनों आरोपी पर IPC की आपराधिक साजिश रचने की धाराएं और एंटी करप्शन एक्ट 1988 के तहत मामले दर्ज किए गए हैं.

यहां आपको बताते हैं कि पुलिस ने विधायकों को बेईमानी से पार्टी तोड़ने की कोशिश के अलावा क्यों लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार गिराने को आपराधिक साजिश बताया है.”

0

#1 रिमांड रिपोर्ट का दावा है विधायकों को ED-CBI छापे की धमकी दी गई

रिमांड रिपोर्ट के मुताबिक, विधायकों को खरीदने की कोशिशें महीनेभर यानी करीब 26 सितंबर से 26 अक्टूबर तक चली थी. पुलिस के मुताबिक रोहित रेड्डी को जहां 100 करोड़ रुपए का लालच बीजेपी में शामिल होने के लिए दिया गया था वहीं उन्हें डराया धमकाया भी गया था.

“उन्होंने (आरोपी) कहा कि अगर वह बीजेपी में नहीं शामिल होते तो फिर उनके खिलाफ आपराधिक मामले चलेंगे और ED और CBI के छापे और जांच शुरु होगी.”
रिमांड रिपोर्ट
TRS MLA: पुलिस ने रिमांड रिपोर्ट में तेलंगाना की चुनी हुई सरकार गिराने की साजिश रचे जाने का दावा भी किया है.

हिंदू संत सिंह्याजी (45) पर टीआरएस विधायकों को बीजेपी में शामिल होने का लालच देने का आरोप है

(फोटो: एक्सेस्ड बाय द क्विंट)

पुलिस के मुताबिक यह रोहित रेड्डी है जिन्होंने तीनों आरोपी के खिलाफ 26 अक्टूबर को मामला दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों और विधायकों के साथ होने वाली मीटिंग को लेकर सतर्क हुई जो हैदराबाद के फार्महाउस में होने वाली थी.

पुलिस ने पहले ही फार्महाउस में ऐसे डिवाइसेस लगा दिए थे जहां पर शाम में मीटिंग होने वाली थी. उन डिवाइसेस की मदद से कमरे में होने वाली बातचीत को मॉनिटर किया जा सका. पुलिस को संकेत देने के लिए एक कोडवर्ड बनाया गया था ‘नारियल पानी लाइए’ जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना था.

यह पूरा मामला काफी नाटकीय लग सकता है लेकिन इससे पुलिस को आरोपियों के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने का केस बनाने के लिए एक और आधार मिल गया. आरोपियों ने यह खुद माना कि इस तरह का ‘ऑपरेशन’ उन्होंने दूसरे राज्यों में भी किया है.

रिमांड रिपोर्ट बताती है कि मौके से जो वॉयस रिकॉर्डर मिला है उसमें भी सतीश शर्मा की आवाज रिकॉर्ड है. सतीश को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि पहले भी कर्नाटक, दिल्ली और दूसरे राज्यों में इस तरह से विधायकों को तोड़ने का प्रयास किया गया है.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

#2 रिमांड रिपोर्ट दावा करती है कि आरोपी के फोन से बीजेपी नेताओं को मैसेज किया गया था

पुलिस ने दावा किया है कि वॉयस रिकॉर्डर से एक और बात का खुलासा हुआ है कि सतीश शर्मा और तुषार के बीच बातचीत हुई कि बीजेपी में बीएल संतोष की क्या भूमिका होगी. पुलिस ने दावा किया है कि यह बातचीत उसी से संबंधित है जो सौदा विधायकों को लेकर होने वाला था. यही आरोपी और बीजेपी के शीर्ष नेताओं के बीच संबंधों का संकेत देता है.

रिमांड रिपोर्ट के अनुसार, तुषार, जिनके साथ आरोपी ने कथित तौर पर बातचीत की थी, माना जाता है कि वह तुषार वेल्लापल्ली है, जो 2019 के लोकसभा चुनाव में वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी के टिकट पर लड़ा और हार गया था.
TRS MLA: पुलिस ने रिमांड रिपोर्ट में तेलंगाना की चुनी हुई सरकार गिराने की साजिश रचे जाने का दावा भी किया है.

सतीश शर्मा पर टीआरएस विधायकों को बीजेपी में शामिल होने का लालच देने का आरोप है.

(फोटो: एक्सेस्ड बाय द क्विंट)

बताया गया है कि आरोपी के फोन से तुषार वेल्लापल्ली का एक सेल नंबर भी मिला था, जिसका इस्तेमाल पुलिस के मुताबिक साजिश रचने के लिए किया गया था.

आरोपी सतीश शर्मा से जो फोन जब्त किए गए हैं उनमें से एक में पुलिस ने एक मैसेज का डिजिटल सबूत भी बरामद किया है, जो कथित तौर पर बीजेपी के उत्तर प्रदेश राज्य सचिव सुनील कुमार बंसल को भेजा गया था, जिसमें कहा गया था, “तेलंगाना के बारे में आपसे महत्वपूर्ण बात करनी है. कृपया समय बताएं जब बात कर सकूं."

एक दूसरा मैसेज एक फोन नंबर पर किया गया है जिसका नाम फोन में ‘संथोष बीजेपी’ के नाम से सेव था. पुलिस के मुताबिक यह नंबर बीएल संतोष का है. इस मैसेज में लिखा गया है, “ जैसे कि मैंने पहले आपको बताया था, हमने आपसे मिलने का तय किया है. यहां हैदराबाद में मौजूद सभी टीआरएस विधायक…फौरन ही पाला बदलने को तैयार हैं.” यहां यह ध्यान देने वीली बात है कि आरोपी ने जो मैसेज भेजा है इस पर मैसेज हासिल करने वाले ने अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

#3 रिमांड रिपोर्ट दावा करती है कि आरोपी के फोन में TRS और कांग्रेस के 50 विधायकों की लिस्ट है

फार्महाउस पर जो शुरुआती जांच हुई (जिसका इलेक्ट्रॉनिक सर्वे किया गया था) इसके आधार पर रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आरोपियों ने तेलंगाना सरकार को गिराने के लिए विधायकों को "अनुचित और बेईमानी से" कदम उठाने के लिए उकसाया था.

रिमांड रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि आरोपी "बीजेपी के विपक्षी राजनीतिक दलों से संबंधित लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकारों को असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक तंत्र और साधनों से उखाड़ फेंकने का प्रयास कर रहे थे".

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस मामले में जो दूसरे साजिशकर्ता है उनकी पहचान होना अभी बाकी है.
TRS MLA: पुलिस ने रिमांड रिपोर्ट में तेलंगाना की चुनी हुई सरकार गिराने की साजिश रचे जाने का दावा भी किया है.

के नंदकुमार पर टीआरएस विधायकों को बीजेपी में शामिल होने के लालच देने का आरोप है.

(फोटो: एक्सेस्ड बाय द क्विंट)

रिमांड रिपोर्ट में दावा किया गया है कि के नंदकुमार के फोन में तीनों आरोपियों के बीच रिकॉर्ड की गई बातचीत के सबूत थे. साजिश की बात करते हुए बताया गया है कि फोन में टीआरएस और कांग्रेस के 50 विधायकों के नाम थे. साथ ही, आरोपी की गाड़ी जिसे फार्महाउस से लाया गया था, पुलिस ने 50 विधायकों के नामों की एक सूची बरामद की है. रिमांड रिपोर्ट दावा करती है कि यह सब सरकार गिराने की साजिश थी.

शनिवार, 29 अप्रैल को, तेलंगाना उच्च न्यायालय ने रंगा रेड्डी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) कोर्ट के आदेश जिसमें रिमांड नहीं दी गई थी , को खारिज करते हुए तीनों आरोपियों को रिमांड पर भेज दिया है. इस बीच, तेलंगाना बीजेपी ने अपने नेताओं पर लगाए गए सभी आरोपों से इनकार किया है. 28 अक्टूबर को, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार ने यादगिरी मंदिर में 'शपथ' ली और दावा किया कि उनकी पार्टी ने कभी भी टीआरएस विधायकों को खरीदने का प्रयास नहीं किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें