ADVERTISEMENTREMOVE AD

Tunisha Sharma: को-स्टार शीजान खान गिरफ्तार, तुनिशा ने बताया था 'सबसे खूबसूरत'

Tunisha Sharma Death: Sheejan Khan और तुनिशा 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' शो के लीड थे.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' शो की एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma Suicide) की शनिवार, 25 दिसंबर को कथित तौर पर आत्महत्या से मौत के बाद, पुलिस ने उनके को-स्टार शीजान मोहम्मद खान (Sheejan Khan) को IPC की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत गिरफ्तार कर लिया. 20 साल की तुनिशा शर्मा कथित तौर पर शीजान मोहम्मद खान के साथ रिलेशनशिप में थीं. मामले में गिरफ्तार शीजान को आज वसई कोर्ट में पेश किया जाएगा. इसके अलावा एक्ट्रेस का पोस्टमार्टम मुंबई के जेजे अस्पताल में किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेंस डे पर शीजान के लिए लिखा था- मेरे जीवन का सबसे  'खूबसूरत आदमी'

शीजान और तुनिशा 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' शो के लीड थें. इस साल इंटरनेशनल मेंस डे पर, तुनिशा शर्मा ने अपने साथी कलाकार शीजान के लिए एक दिल को छू लेने वाला पोस्ट डाला था जिसमें उन्हें अपने जीवन का सबसे 'खूबसूरत' आदमी कहा था.

शीजान ने अपने करियर की शुरुआत ऐतिहासिक ड्रामा जोधा अकबर से की थी. 2016 में, शीजान ने सिलसिला प्यार में रोल किया. फिर 2017 में, वो 'चंद्र चांदनी' में नजर आए. 2018 में, उन्होंने पृथ्वी वल्लभ में राजकुमार कार्तिकेय की भूमिका निभाई. उसके बाद उन्हें 'अलीबाबा दास्तान ए काबुल' में तुनिशा शर्मा के साथ मुख्य भूमिका में देखा गया.

पुलिस हत्या-आत्महत्या, दोनों एंगल से कर रही जांच 

तुनिशा शर्मा की मुंबई में सेट पर ही कथित सुसाइड से मौत हुई है. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने जानकारी दी है कि तुनिशा शर्मा सेट पर वॉशरूम गयीं और काफी देर तक नहीं लौटी. जब दरवाजा तोड़ा गया तो उनकी बॉडी अंदर लटकी मिली. फिर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ANI की रिपोर्ट के अनुसार वसई पुलिस ने कहा है कि उन्हें मौके से कोई सुसाइड नॉट नहीं मिला है. पुलिस हत्या-आत्महत्या दोनों एंगल से इस मामले की जांच करेगी.

बता दें कि तुनिशा ने फितूर और बार बार देखो जैसी फिल्मों में छोटी कैटरीना कैफ की भूमिका निभाई थी. कहानी 2 में उन्होंने विद्या बालन की बेटी का किरदार निभाया था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फेमस टीवी शो भारत का वीर पुत्र - महाराणा प्रताप से की थी. इसके बाद, उन्होंने चक्रवर्ती अशोक सम्राट, गब्बर पुंछवाला, शेर-ए-पंजाब: महाराजा रणजीत सिंह, इंटरनेट वाला लव, इश्क सुभान अल्लाह सहित कई सीरियल्स में काम किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×