ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: बिजनौर में 3 मजारों में तोड़-फोड़, 2 आरोपी गिरफ्तार

एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि शेरकोट में एक बड़ी सांप्रदायिक साजिश को रोका गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

(आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बिजनौर (Bijnor) जिले के शेरकोट थाना क्षेत्र में रविवार की शाम असामाजिक तत्वों ने चार अलग-अलग स्थानों पर मजारों पर तोड़फोड़ कर सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने का प्रयास किया। पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक (बिजनौर) दिनेश सिंह ने बताया कि रविवार शाम को पीआरवी सूचना प्राप्त हुई। शेरकोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुतुब शाह थाने के पास स्थित एक मजार, हरेवली में जलाल शाह, घोसियावाला गांव की भूरे शाह मजार व एक अन्य मजार पर तोड़फोड़ की। मजार पर पड़ी चादर को भी जलाया गया।

एसपी ने कहा कि पुलिस ने आरोपी मोहम्मद कमाल और मोहम्मद आदिल गिरफ्तार किया, जिन्होंने भगवा रंग के कपड़े पहन रखे थे। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि शेरकोट में एक बड़ी सांप्रदायिक साजिश को रोका गया है। धार्मिक स्थलों में तोड़फोड़ करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। फील्ड अधिकारियों को और सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं और लगातार सोशल मीडिया की निगरानी भी चल रही है।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×