ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी के झांसी में डैम से मिला 3 महिलाओं का शव, पुलिस जांच में जुटी

Jhansi: सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने शवों को देखने के बाद पुलिस को सूचना दी थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश (Uttar Prdaesh) के झांसी (Jhansi) में 3 महिलाओं की डेड बॉडी एक डैम से मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. मध्यप्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम के दर्शन के लिए तीनों महिलाएं 7 अक्टूबर को घर से निकली थीं, लेकिन अगले दिन तीनों का मृत शरीर मऊरानीपुर के कुरैचा बांध में तैरता मिला. तीनों महिलाएं मऊरानीपुर गांव की ही रहने वाली हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डैम में मिला शव, सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने दी जानकारी

पुलिस ने बताया कि तीन युवतियों का शव कुरैचा डैम में बहते हुए आया था. सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने इसकी सूचना दी थी. 8 अक्टूबर की शाम तक शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई थी लेकिन 9 अक्टूबर की सुबह शिनाख्त हो गई. इनमें से 2 सगी बहने हैं और तीसरी सहेली है.

पुलिस ने बताया कि इसमें एक महिला शादीशुदा थी. तीनों 7 तारीख को बागेश्वर धाम के लिए निकली थीं. वहां क्या घटना घटी इसकी जांच की जाएगी. तीनों शवों को शिनाख्त के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

भाई को मोबाइल और अखबार से मिली सूचना

मृतक सगी बहनों के भाई ने बताया कि दोनों हर 2-3 महीन पर बागेश्वर धाम जाती थीं, इस बार भी बोल के निकली थीं कि हम बाजार की तरफ जा रहे हैं वहां से बागेश्वर धाम चले जाएंगे. उन्होंने आगे बताया कि

"सुबह मोबाइल खोला तो देखा कि 3 महिलाओं के शव मिलने की खबर आई है. इसपर हमें शक हुआ, फिर हमने अखबार में भी देख लिया. इसके बाद हम थाने चले गए. हमने फोन लगाया था तो तीनों का फोन भी बंद जा रहा था."

तीसरी मृतका के परिवार ने बताया कि दोनों लड़कियों का फोन आते ही हमारी लड़की घर से निकल गई थीं...सुबह तक कुछ मालूम नहीं चला. ये दोनों लड़कियां पहले भी जाती रहती थीं लेकिन हमारी बच्ची पहली बार इनके साथ गई थी.

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. अभी पलिस ने आत्महत्या या हत्या पर कुछ भी कहने से इनकार किया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में ज्यादा जानकारी सामने आ पाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×