उत्तराखंड (Uttarakhand) के बागेश्वर (Bageshwar) के रहने वाले 21 साल के एक युवक की आत्महत्या से मौत हो गई है. यह युवक लंबे समय से सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था. अग्निवीर (Agniveer) के लिए परीक्षा भी दी थी, लेकिन सफल न होने की वजह युवक ने ऐसा कदम उठाया.
यह कदम उठाने से पहले उसने अपने फेसबुक अकाउंट पर वीडियो भी पोस्ट किया. इस वीडियो में उसने अग्निवीर में चयन न होने की हताशा और अपनी योग्यताओं पर बात की. वीडियो में कमलेश ने रोते हुए कहा कि उसे सी सर्टिफिकेट तक मिला था, लेकिन लिखित परीक्षा में कहीं कमी रह गई. कमलेश के घरवालों ने बताया कि,
जब से अग्निवीर परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुआ, जिसमें कमलेश का चयन नहीं हो पाया है उसके बाद से कमलेश परेशान था और वह सोशल मीडिया पर ऐसे स्टेटस डाल रहा था, जिससे पता चल रहा था कि वो कितने तनाव में है.
घरवालों को जैसे ही कमलेश घर के पास गंभीर अवस्था में मिला उसे तुरंत बागेश्वर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. वहां उसे मृत घोषित कर दिया था.
कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. घरवालों ने बताया कि सेना में भर्ती होने के लिए कमलेश तीन साल से तैयारी कर रहा था. पहले कोरोना की वजह से सेना की भर्ती लटकी रही. उसके बाद अग्निवीर भर्ती शुरू हुई, लेकिन कमलेश का चयन नहीं हुआ.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)