केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री एम. वेंकैया नायडू एनडीए की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे. बीजेपी संसदीय बोर्ड की सोमवार शाम को हुई बैठक में नायडू के नाम पर मुहर लगाई गई. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल थे.
वेंकैया नायडू मंगलवार सुबह 11 बजे नामांकन भरेंगे.
बीजेपी ने सर्वसम्मति से वेंकैया नायडू को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है. साथ ही सभी दलों ने भी उनके नाम पर सहमति जताई है. मंगलवार सुबह 11 बजे वेंकैया नायडू नामांकन दाखिल करेंगे.अमित शाह, अध्यक्ष, बीजेपी
आंध्रप्रदेश से आते हैं वेंकैया नायडू
- वेंकैया नायडू बीजेपी के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं
- दो बार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हैं
- 25 साल से ज्यादा संसदीय कार्य का अनुभव
- 4 बार राज्यसभा के सदस्य रहे
- वो आंध्रप्रदेश से आते हैं
- पार्टी के कई अहम पदों पर रह चुके हैं
विपक्ष की तरफ से उप राष्ट्रपति उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी के सामने नायडू एक भरोसेमंद चेहरा हैं. इस समय वेंकैया नायडू सरकार में सूचना एवं प्रसारण मंत्री हैं.
2019 के चुनावों में जीत के लिए बीजेपी ने दक्षिण भारत में अपनी पकड़ मजबूत करने की रणनीति अपनाई है. उनको उप राष्ट्रपति बनाए जाने से दक्षिण भारत में बीजेपी को जड़ें फैलाने का भी मौका मिलेगा जहां बीजेपी का खास जनाधार नहीं है.
उपराष्ट्रपति का चुनाव 5 अगस्त को होना है. इसके लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 18 जुलाई है. उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है.
[हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)