हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना वैक्सीनेशन: 15-18 साल के बच्चों को अनुमति, ऐसे करें COWIN पर रजिस्ट्रेशन

COWIN ऐप पर कुछ आसान स्टेप्स से अपने बच्चों का रजिस्ट्रेशन करा वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट बुक कर सकते हैं

Published

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वॉयस ओवर: फ़बेहा सय्यद

वीडियो प्रोड्यूसर: स्निग्धा नलिनी ओरिया

वीडियो एडिटर : राहुल सांपुई

सीनियर एडिटर : वैशाली सूद, कृतिका गोयल

(वीडियो देखने से पहले आपसे एक अपील है. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और असम में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के बीच कोरोना वैक्सीन को लेकर फैल रही अफवाहों को रोकने के लिए हम एक विशेष प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. इस प्रोजेक्ट में बड़े पैमाने पर संसाधनों का इस्तेमाल होता है. हम ये काम जारी रख सकें इसके लिए जरूरी है कि आप इस प्रोजेक्ट को सपोर्ट करें. आपके सपोर्ट से ही हम वो जानकारी आप तक पहुंचा पाएंगे जो बेहद जरूरी हैं.

धन्यवाद - टीम वेबकूफ)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस (coronavirus) के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने 15-18 वर्ष आयु के बच्चों के वैक्सीनेशन को मंजूरी दे दी है. अब आप COWIN वेबसाइट या ऐप के जरिए वैक्सीनेशन के लिए अपने बच्चों का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इस वीडियो में हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप कुछ आसान स्टेप्स से COWIN पर रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीन का स्लॉट बुक कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन स्टेप्स से करें अपने बच्चों को COWIN पर रजिस्टर

  • सबसे पहले अपने फोन या कम्प्यूटर पर cowin.gov.in वेबसाइट खोलें

  • जिस भाषा में आगे बढ़ना चाहते हैं वो चुनें

अपनी भाषा चुनकर आगे बढ़ें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/COWIN

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • आपका मोबाइल नंबर डालकर ''ओटीपी पाएं'' पर क्लिक करें. आपके मोबाइल नंबर पर SMS से 6 अंकों का ओटीपी आएगा, इसे डालकर पुष्टि करें फिर आगे बढ़ें.

आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का ओटीपी आएगा

सोर्स : स्क्रीनशॉट/COWIN

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • अब स्क्रीन पर 'सदस्य का पंजीयन करें' के विकल्प पर क्लिक करें. आप रजिस्ट्रेशन पेज पर आ जाएंगे. आप यहां 4 सदस्यों को रजिस्टर कर सकते हैं.

  • रजिस्ट्रेशन के लिए फोटो आइडी मांगी जाएगी. बच्चों के लिए आधार कार्ड या स्कूल आइडी का इस्तेमाल कर सकते हैं.

  • आईडी नंबर डालने के बाद अपना नाम, लिंग और जन्म का साल भरें. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. रजिस्ट्रेशन के बाद अब बारी है वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट बुक करने की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रजिस्ट्रेशन के बाद कैसे बुक करें स्लॉट?

इसके लिए 'Schedule' के विकल्प पर जाकर आप अपने हिसाब से केंद्र और तारीख चुन सकते हैं. आप अपना पिनकोड या अपने जिले के हिसाब से वैक्सीनेशन सेंटर चुन सकते हैं.

अगर किसी कारणवश आप अपनी चुनी हुई तारीख पर नहीं जा पाए तो Reschedule का विकल्प भी है. यहां से आप दोबारा वैक्सीनेशन की नई तारीख सिलेक्ट कर सकते हैं.

(ये स्टोरी द क्विंट के कोविड-19 और वैक्सीन पर आधारित फैक्ट चेक प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जो खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए शुरू किया गया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×