ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैलाश यात्रा के बारे में पूछने पर क्‍या राहुल सचमुच अवाक रह गए?

55 सेकेंड के वीडियो में दिखाया जा रहा है कि वे कैलाश मानसरोवर पर सवाल पूछे जाने पर चुप रह गए.

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राहुल गांधी को कैलाश मानसरोवर यात्रा से लौटकर आए 2 हफ्ते हो गए हैं. हालांकि BJP अब भी दावा कर रही है कि राहुल ने यात्रा की ही नहीं है.

17 सितंबर, सोमवार को बीजेपी के आईटी प्रमुख अमित मालवीय ने एक वीडियो ट्वीट किया. इस वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी से जब कैलाश मानसरोवर यात्रा के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने चुप्पी साध ली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

55 सेकेंड के इस वीडियो में दिख रहा है कि वे कैलाश मानसरोवर पर सवाल पूछे जाने पर चुप रह गए.

बीजेपी की सोशल मीडिया प्रमुख प्रीति गांधी ने भी वीडियो ट्वीट किया और सवाल पूछा कि क्या वे सच में कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर गए थे?

तो वीडियो बीच में से काटा गया है

पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी से उनकी यात्रा पर सवाल पूछा गया. इस संवाद का पूरा वीडियो राहुल गांधी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर डाला गया है. कोई भी इसे जाकर देख सकता है, जो कि अमित मालवीय के दावे के उलट है.

वीडियो में 48 मिनट के बाद राहुल गांधी कैलाश मानसरोवर पर जवाब देते हुए कहते हैं कि यात्रा से लौटने के बाद वे पूरी तरह बदला हुआ महसूस कर रहे हैं.और उनकी सोच में गहराई आई है.

अमित मालवीय और प्रीति के ट्वीट 8,000 बार रीट्वीट किए गए हैं और 10,000 से ज्यादा लाइक किए गए हैं. उनके ट्वीट को अभी तक डिलीट नहीं किया गया है. अब सच्‍चाई सबके सामने आ चुकी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×