राहुल गांधी को कैलाश मानसरोवर यात्रा से लौटकर आए 2 हफ्ते हो गए हैं. हालांकि BJP अब भी दावा कर रही है कि राहुल ने यात्रा की ही नहीं है.
17 सितंबर, सोमवार को बीजेपी के आईटी प्रमुख अमित मालवीय ने एक वीडियो ट्वीट किया. इस वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी से जब कैलाश मानसरोवर यात्रा के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने चुप्पी साध ली.
55 सेकेंड के इस वीडियो में दिख रहा है कि वे कैलाश मानसरोवर पर सवाल पूछे जाने पर चुप रह गए.
बीजेपी की सोशल मीडिया प्रमुख प्रीति गांधी ने भी वीडियो ट्वीट किया और सवाल पूछा कि क्या वे सच में कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर गए थे?
तो वीडियो बीच में से काटा गया है
पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी से उनकी यात्रा पर सवाल पूछा गया. इस संवाद का पूरा वीडियो राहुल गांधी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर डाला गया है. कोई भी इसे जाकर देख सकता है, जो कि अमित मालवीय के दावे के उलट है.
वीडियो में 48 मिनट के बाद राहुल गांधी कैलाश मानसरोवर पर जवाब देते हुए कहते हैं कि यात्रा से लौटने के बाद वे पूरी तरह बदला हुआ महसूस कर रहे हैं.और उनकी सोच में गहराई आई है.
अमित मालवीय और प्रीति के ट्वीट 8,000 बार रीट्वीट किए गए हैं और 10,000 से ज्यादा लाइक किए गए हैं. उनके ट्वीट को अभी तक डिलीट नहीं किया गया है. अब सच्चाई सबके सामने आ चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)