ADVERTISEMENTREMOVE AD

Loksabha Elections : कांग्रेस के खिलाफ बोलते अखिलेश के वीडियो का सच

यह वीडियो नवंबर 2023 में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले का है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

समाजवादी पार्टी (SP) नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का एक रैली को संबोधित करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है.

क्या कह रहे हैं अखिलेश यादव?: वायरल वीडियो में अखिलेश कहते दिख रहे हैं "कांग्रेस को भी वोट मत देना. पार्टी चालाक है. सावधान रहोगे या नहीं? उन्होंने हमें धोखा दिया है."

यह वीडियो नवंबर 2023 में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले का है.

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखा जा सकता है.

(सोर्स: इंस्टाग्राम/स्क्रीनशॉट)

(इसी तरह के दावों के अन्य अर्काइव यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या यह सच है?: नहीं, यह दावा गलत है क्योंकि वीडियो हाल का नहीं है.

  • अखिलेश यादव का यह भाषण नवंबर 2023 में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान का है. अखिलेश यादव का यह बयान मध्यप्रदेश में सीट बंटवारे को लेकर INDIA अलायंस में हुए तनाव के बीच आया था.

हमनें सच का पता कैसे लगाया?: सबसे पहले हमने इस वीडियो में न्यूज एजेंसी एशियन न्यूज इंटरनेशनल (ANI) का लोगो देखा.

यह वीडियो नवंबर 2023 में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले का है.

लोगो का क्लोजअप यहां देख सकते हैं.

(सोर्स: Altered by the quint)

हमने "कांग्रेस चालू पार्टी अखिलेश यादव ANI" जैसे कीवर्ड सर्च किए, जिससे हमें 5 नवंबर 2023 का ANI का एक Youtube वीडियो मिला.

0
  • 30 सेकंड के वीडियो में अखिलेश यादव कहते हैं, "आपको यहां राशन में क्या मिल रहा है? आपको राशन में कुछ भी नहीं मिल रहा है. तो आप बीजेपी को वोट क्यों देंगे? कांग्रेस को भी वोट न दें. पार्टी चालाक है. क्या आप सावधान रहेंगे?" या नहीं? उन्होंने हमें धोखा दिया है."

  • चुनाव के दौरान अखिलेश यादव ने MP के टीकमगढ़ में एक रैली को संबोधित किया था.

  • Hindustan Times की एक न्यूज रिपोर्ट में कांग्रेस पार्टी पर अखिलेश यादव के हमले का भी जिक्र किया गया है. अखबार ने बताया कि यह विवाद मध्य प्रदेश में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस-एसपी के बीच तनाव के बीच आया था.

  • कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में अखिलेश यादव की पार्टी को सीटें देने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि INDIA ब्लॉक का उद्देश्य राष्ट्रीय राजनीति करना है, न कि क्षेत्रीय चुनाव की. Hindustan Times की रिपोर्ट के मुताबिक अखिलेश यादव ने पार्टी के इस फैसले को 'विश्वासघात' बताया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस-एसपी की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस: 17 अप्रैल को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने गाजियाबाद में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया था.

  • उत्तर प्रदेश में कांग्रेस - समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर सिर्फ 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

  • ANI के मुताबिक, राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने शुरू में सोचा था कि बीजेपी लगभग 180 सीटें हासिल करेगी, लेकिन अब उन्हें विश्वास है कि उन्हें 150 सीटें मिलेंगी. उन्होंने हर राज्य से आई रिपोर्ट के आधार पर खुद के सुधार पर भरोसा जताया और उत्तर प्रदेश में उनके मजबूत गठबंधन पर बात करते हुए मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद जताई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • अखिलेश यादव ने कांग्रेस के घोषणापत्र की सराहना की और कहा कि इसमें गरीबी खत्म करने के लिए कई कदम शामिल हैं.

  • उन्होंने अपना दृढ़ विश्वास दिखाते हुए कहा कि सभी राजनीतिक दल, खास तौर से INDIA ब्लॉक से जुड़े लोग न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) सुनिश्चित करने और किसानों की आय बढ़ाने, अंततः गरीबी को कम करने के लिए समर्पित हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष: साफ है कि कांग्रेस के खिलाफ बोलने वाले अखिलेश यादव के एक पुराने वीडियो को हाल का बताकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×