कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (KIFF) का उद्घाटन 15 दिसंबर को किया गया. इस दौरान शाहरुख (Shahrukh Khan) और काजोल की फिल्म 'दिलवाले' का गाना 'गेरुआ' गाते अरिजीत सिंह (Arijit Singh) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो को किसने किया शेयर और क्या दावा किया?: भारतीय जनता पार्टी (BJP) आईटी सेल हेड अमित मालवीय और बीजेपी बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने अरिजीत का वीडियो शेयर किया है. उन्होंने दावा किया कि पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने अरिजीत से उनका पसंदीदा गाना गाने के लिए कहा, तो अरिजीत ने 'गेरुआ' गाकर ये संकेत दे दिया कि राज्य का भविष्य अब 'भगवा' है.
(दोनों दावे देखने के लिए दाईं ओर स्वाइप करें)
सच क्या है?: दावे के साथ शेयर किया जा रहा वीडियो एडिटेड है. ओरिजिनल वीडियो में अरिजीत सिंह ने स्टेज में आई रिक्वेस्ट के बाद बंगाली गाना 'बोझेना शे बोझेना' गाया. इसके बाद, उन्होंने वहां मौजूद बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के सम्मान में 'गेरुआ' गाया.
हमने सच का पता कैसे लगाया? : हमने कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (KIFF) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देखा. यहां कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह को लाइव स्ट्रीम किया गया था.
इस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली, बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, जया बच्चन, रानी मुखर्जी और अरिजीत सिंह शामिल हुए थे.
हमने कार्यक्रम की करीब 3 घंटे 20 मिनट लंबी लाइव रिकॉर्डिंग देखी.
यहां हमने देखा कि गायक अरिजीत सिंह वीडियो के 2:16:28 टाइमस्टैम्प पर पोडियम पर बोल रहे हैं. वो वहां पोडियम पर करीब 2 मिनट तक रहे.
यहां अरिजीत सिंह कार्यक्रम के आयोजन को लेकर ममता बनर्जी को धन्यवाद देते हुए दिखते हैं.
इसी दौरान, स्टेज से ही कोई उनसे बंगाली गाने 'बोझेना शे बोझेना' गाने का अनुरोध करता है. इसके जवाब में वो कहते हैं, ''शाहरुख मेरे सामने हैं, मैं कुछ और कैसे गा सकता हैं.'' तो मैं जल्दी से दो लाइनें गाउंगा.
इसके बाद, वो बंगाली गाने 'बोझेना शे बोझेना' गाते हुए आखिर में 'गेरुआ' की एक लाइन भी गाते हैं.
बंगाली न्यूज चैनल News18 Bangla ने भी वीडियो का वही हिस्सा अपलोड किया है, जहां अरिजीत सिंह पोडियम पर खड़े होकर बोलते दिख रहे हैं. आप इसे यहां देख सकते हैं.
निष्कर्ष: अरिजीत सिंह ने ममता बनर्जी को राजनीतिक मैसेज देने के लिए 'गेरुआ' नहीं गाया. वीडियो एडिटेड है. ओरिजिनल वीडियो में उन्हें शाहरुख के सम्मान में 'गेरुआ' गाते देखा जा सकता है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)