ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bhim Army के समर्थन में उतरी भीड़ का नहीं, ये वीडियो अर्जेंटीना का है

वायरल हो रहा वीडियो FIFA WorldCup में अर्जेंटीना की जीत का जश्न मनाते फैंस का है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर गली में दिख रही भारी भीड़ की एक फोटो भीम आर्मी (Bhim Army) की बताकर शेयर हो रही है. लोगों ने वीडियो को #JaiBhim, #Bhimarmy जैसे हैशटेग से शेयर किया, साथ ही 12 फरवरी को मध्यप्रदेश के भोपाल में जुटने का आव्हान किया.

वायरल हो रहा वीडियो FIFA WorldCup में अर्जेंटीना की जीत का जश्न मनाते फैंस का है

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/इंस्टाग्राम

वीडियो को इंस्टाग्राम पर रिपोर्ट लिखे जाने तक 47,000 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. (पोस्ट का अर्काइव यहां देखें)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पर ..? न तो वीडियो में दिख रही भीड़ भीम आर्मी के समर्थन में उतरी है, न ही ये वीडियो भारत का है. ये वीडियो दिसंबर 2022 का है और इसमें दिख रही भीड़ FIFA वर्ल्डकप फाइनल में अर्जेंटीना की जीत की खुशी में उतरी है. वीडियो अर्जेंटीना के buenos aires शहर का है.

हम सच तक कैसे पहुंचे ? : सबसे पहले, हमने वीडियो में दिख रही बिल्डिंग के बोर्ड पर "Hostel Sol" लिखा दिखा.

वायरल हो रहा वीडियो FIFA WorldCup में अर्जेंटीना की जीत का जश्न मनाते फैंस का है

बिल्डिंग के बोर्ड पर HOSTEL SOL लिखा देखा जा सकता है

फोटो : स्क्रीनशॉट/वायरल वीडियो/Altered by Quint

0
  • यहां से अंदाजा लेकर हमने कुछ कीवर्ड्स सर्च किए तो पता चला कि ये हॉस्टल अर्जेंटीना के Buenos Aires में स्थित है. इस होस्टल की कई अन्य तस्वीरें भी हमें मिलीं.

वायरल हो रहा वीडियो FIFA WorldCup में अर्जेंटीना की जीत का जश्न मनाते फैंस का है

दोनों तस्वीरों में एक हीबिल्डिंग और एक जैसे विज्ञापन देखे जा सकते हैं. 

सोर्स : गूगल मैप/स्क्रीनशॉट/Altered by Quint 

  • हमने गूगल मैप स्ट्रीट व्यू के जरिए इस जगह को भी देखा, जहां वीडियो बनाया गया था. जुलाई 2022 का एक व्यू हमें मिला, जो वायरल वीडियो से साफ मिलता दिख रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • आगे, कुछ कीवर्ड्स सर्च करने पर हमें NBC News के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया यही वीडियो मिला.

  • वीडियो 21 दिसंबर 2022 को अपलोड किया गया था और इसका टाइटल था "Video Shows Moment Argentina Soccer Fans Jump Onto Team Bus."

  • वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि फैंस का ये सेलिब्रेशन सुरक्षा कारणों से रोक दिया गया था.

  • वीडियो में 00:30 सेकंड बाद वायरल क्लिप से मिलते हुए विजुअल देखे जा सकते हैं.

दोनों वीडियोज के विजुअल को मिलाकर देखने पर साफ हो रहा है कि ये एक ही घटना के हैं.

वायरल हो रहा वीडियो FIFA WorldCup में अर्जेंटीना की जीत का जश्न मनाते फैंस का है

वायरल वीडियो और यूट्यूब वीडियो की तुलना

फोटो : Altered by Quint

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल का निष्कर्ष : मतलब साफ है, वायरल वीडियो अर्जेंटीना का है और इसका भीम आर्मी के प्रदर्शन से कोई संबंध नहीं है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×