ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या सेमीफाइनल में धोनी के रनआउट होने पर रो पड़ा ये कैमरामैन?

सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गई कैमरापर्सन की तस्वीर

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दावा

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में एक कैमरापर्सन दिखाई दे रहा है. दावा किया जा रहा है सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में धोनी के रनआउट होने पर कैमरापर्सन रो पड़ा.

क्विंट को ये सवाल उसकी WhatsApp हेल्पलाइन पर भी मिला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच या झूठ?

वायरल हो रही ये फोटो असली है, लेकिन इसके साथ किया जा रहा दावा कि कैमरापर्सन धोनी के आउट होने पर रो पड़ा, गलत है.

हमें जांच में क्या मिला?

Yandex पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर सामने आया कि ये तस्वीर इराकी फोटोग्राफर की है, जो AFC एशिया कप के दौरान अपनी टीम के हारने पर भावुक हो गया था.

इस फोटो को एएफसी एशिया कप ने अपने ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट पर शेयर भी किया था.

Passionate. Emotional moment for an Iraqi photographer during the Round of 16 clash against 🇶🇦 ! #AsianCup2019

Posted by AFC Asian Cup on Thursday, January 24, 2019

जांच में हमें एक आर्टिकल भी मिला, जिसमें फोटोग्राफर की पहचान मोहम्मद अल-अज्जावी के रूप में हुई है. एक दूसरी फोटो में उनकी जैकेट पर इराकी झंडा देखा जा सकता है.

इस फोटो को स्टीवन नाबी ने शेयर किया था, जो Alhurra न्यूज में टीवी कॉरस्पॉडेंट हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×