ADVERTISEMENTREMOVE AD

महेंद्र सिंह धोनी क्या ABVP के कार्यक्रम में शामिल हुए? सच जानिए

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि धोनी विवेकानंद पर आयोजित एबीवीपी के कार्यक्रम में शामिल हुए

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दावा

भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वो स्वामी विवेकानंद के पोस्टर के सामने खड़े दिख रहे हैं. स्वामी विवेकानंद की फोटो पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) का लोगो भी लगा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस फोटो के साथ दावा किया जा रहा है कि धोनी विवेकानंद पर रखे गए एबीवीपी के कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

ये फोटो 2013 से वायरल हो रही है और अक्सर इसके साथ एक ही दावा किया जा रहा है कि धोनी इस दक्षिणपंथी संगठन के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

फेसबुक पर दो पेज, जिनका दावा है कि वो एबीवीपी से जुड़े हैं, उन्होंने यही फोटो साल 2015 और साल 2018 में शेयर की है.

सच या झूठ?

इस फोटो के साथ किया जा रहा दावा झूठा है. इस फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई है ताकि इससे ऐसा लगे कि धोनी एबीवीपी के कार्यक्रम में मौजूद थे.

असली फोटो स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती पर आयोजित यूथ लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम की है. ये कार्यक्रम 20 अक्टूबर, 2013 में रांची के हॉटवर मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लैक्स में आयोजित किया गया था.

ये रही धोनी की असली फोटो:

झारखंड में ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों के युवाओं को सशक्त बनाने के लिए आयोजित एक एनजीओ के एक कार्यक्रम में धोनी शामिल हुए थे.

भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम से अगर उनकी फोटो देखें तो उसमें पीछे पोस्टर पर 'एबीवीपी' का लोगो नहीं लगा है.

इसी कार्यक्रम से दूसरी फोटो देखिए:

इन तस्वीरों से साफ जाहिर होता है कि धोनी की फोटो के साथ छेड़छाड़ किया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×