ADVERTISEMENTREMOVE AD

पत्रकारों ने नहीं किया वजन घटाने वाली दवाओं का प्रचार, वीडियो गलत

Fact Check: झूठे विज्ञापनों को बढ़ावा देने के लिए टीवी एंकरों और पत्रकारों के कई डीपफेक वीडियो वायरल हो रहे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें टीवी एंकर्स 'वजन घटाने की दवाओं' का प्रचार करते नजर आ रहे हैं.

इन वीडियो में इंडिया टीवी न्यूज के प्रधान संपादक रजत शर्मा (Rajat Sharma) और आज तक की संपादक चित्रा त्रिपाठी दिख रही हैं. एक वीडियो में मेदांता अस्पताल के चेयरमैन और एमडी डॉ. नरेश त्रेहान की एक बाइट है.

  • इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

    (सोर्स- फेसबुक/स्क्रीनशॉट)

(इसी तरह अन्य अर्काइव यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.)

सच क्या है?: ये डीपफेक वीडियो हैं.

इनके मूल वीडियो के वजन घटाने की दवाओं से कोई संबंध नहीं हैं. उसमें डीपफेक की मदद से छेड़छाड़ कर यह दावा किया गया है कि आप 10 दिनों में 15 किलो वजन कम कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमें सच्चाई का पता कैसे चला?: हमने ऐसी रिपोर्टों को ढूंढ़ने के लिए ऐसे मिलते जुलते कीवर्ड ढूंढे, जहां ये एंकर, रजत शर्मा और चित्रा त्रिपाठी, ऐसी दवाओं के बारे में बात कर रहे हों. लेकिन हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली.

चित्रा त्रिपाठी का वीडियो: हमने आजतक के आधिकारिक फेसबुक पेज की जांच की, जिसमें सेम ड्रेस और बैकग्राउंड सेटअप के साथ चित्रा त्रिपाठी के वीडियो थे.

हमें ऐसा कोई वीडियो नहीं मिला जिसमें वह "वजन घटाने वाली दवाओं" का प्रचार करती नजर आ रही हों.

दरअसल, इस ड्रेस में उनके वीडियो विधानसभा चुनाव और इजरायल-हमास युद्ध के बारे में थे.

16 अक्टूबर 2023 के ये वीडियो यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.

रजत शर्मा का वीडियो: हमने 21 जुलाई 2022 को शेयर किए गए उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर उसी ड्रेस में रजत शर्मा का वीडियो ढूंढा.

इस वीडियो में रजत शर्मा उन्हें मिली मौत की धमकियों के बारे में बात कर रहे हैं और किसी भी "वजन घटाने वाली दवाओं" के बारे में बात नहीं कर रहे हैं.

यही वीडियो हमें इंडिया टीवी न्यूज के यूट्यूब चैनल पर भी मिला.

उन्होंने 19 नवंबर 2023 को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया है कि दवाओं और नौकरी के अवसरों के बारे में बात करते हुए उनके कई डीपफेक वीडियो वायरल हो रहे हैं.

0

डॉ. त्रेहन का वीडियो: यूट्यूब पर एक कीवर्ड सर्च ने हमें डॉक्टर के एक वीडियो तक पहुंचाया, जहां उन्हें एक सेम ड्रेस पहने और सेम सीटिंग सेटिंग में बैठे देखा जा सकता है.

  • वीडियो को 'वट्टीकुटी फाउंडेशन' नाम के एक अनवेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया था.

  • इसे 13 फरवरी 2023 को अपलोड किया गया था और इसका टाइटल था, "रोबोटिक सर्जरी के इंसान- डॉ. नरेश त्रेहन/भारत का पहला रोबोट."

  • उन्हें कार्डियक सर्जरी के दौरान न्यूनतम आक्रामक तकनीकों को पेश करने के बारे में अपनी यात्रा के बारे में बात करते हुए सुना जा सकता है.

हमने इन पत्रकारों से भी संपर्क किया है और प्रतिक्रिया मिलने पर कहानी को अपडेट किया जाएगा

निष्कर्ष: 'वजन घटाने की दवाओं' का प्रचार करने वाले पत्रकारों के डीपफेक वीडियो असली बताकर इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×