ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या ‘छपाक’ में एसिड अटैक करने वाले का धर्म बदला गया? असलियत जानिए

दीपिका पादुकोण 7 जनवरी को JNU में हिंसा के विरोध में आयोजित प्रदर्शन में शामिल हुईं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्टर दीपिका पादुकोण 7 जनवरी को JNU में 2 दिन पहले छात्रों और शिक्षकों के साथ हुई हिंसा के विरोध में आयोजित प्रदर्शन में शामिल हुईं. हालांकि, इसके लिए दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता और पार्टी समर्थकों ने दीपिका की आने वाली फिल्म 'छपाक' को बॉयकॉट करने को कहा. लेकिन दीपिका को कई ट्विटर यूजर और हस्तियों का समर्थन भी मिला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

चेतावनी: आगे स्पॉइलर्स हैं.

स्वराज्य मैगजीन ने 8 जनवरी को एक आर्टिकल पब्लिश किया, जिसमें दावा किया गया कि फिल्म 'छपाक' में एसिड अटैकर का नाम 'नईम खान' से राजेश कर दिया गया है.

आर्टिकल की हैडलाइन थी: ‘The Ways Of Bollywood: In Deepika Padukone-Starer Chhapaak, Acid Attacker Naeem Khan Becomes ‘Rajesh’’

दीपिका पादुकोण 7 जनवरी को JNU में हिंसा के विरोध में आयोजित प्रदर्शन में शामिल हुईं

आर्टिकल का आर्काइव वर्जन यहां देखें

आर्टिकल में लिखा था, "पादुकोण के JNU जाने के खिलाफ कई सोशल मीडिया यूजर ने फिल्म के किरदारों का नाम सर्च किया और एसिड अटैकर नईम खान का नाम गायब पाया."

आर्टिकल में आगे लिखा था, "IMDB पर देखने से पता चलता है कि नईम या इमरान नाम का कोई किरदार लिस्ट में शामिल नहीं है."

यही बात उनके ट्विटर हैंडल पर भी शेयर की गई.

दीपिका पादुकोण 7 जनवरी को JNU में हिंसा के विरोध में आयोजित प्रदर्शन में शामिल हुईं

शाम 6:30 तक, 'नईम खान' नाम 60,000 और 'राजेश' नाम 76,000 ट्वीट में मेंशन किया गया.

सच्चाई क्या है?

2005 में लक्ष्मी पर नदीम खान और 3 अन्य लोगों ने दिल्ली के खान मार्केट इलाके में कथित तौर पर एसिड फेंका था.

मूवी देख चुके और फिल्म क्रू से बात कर चुके एक रिव्यूअर ने कंफर्म किया है कि अटैकर का धर्म नहीं बदला गया है. नदीम को फिल्म में 'बब्बू' उर्फ 'बशीर खान' नाम दिया गया है.

Newslaundry के को-फाउंडर अभिनंदन सेखरी ने मूवी की प्रीमियर स्क्रीनिंग देखी और कहा, "अटैकर का धर्म नहीं बदला गया है".

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्विटर पर फेक न्यूज के शिकार

कई सोशल मीडिया यूजर ने ट्विटर पर फिल्ममेकर की 'नैतिक जिम्मेदारी' पर सवाल उठाया.

  • 01/04
    (फोटो: ट्विटर/स्क्रीनशॉट)
  • 02/04
    (फोटो: ट्विटर/स्क्रीनशॉट)
  • 03/04
    (फोटो: ट्विटर/स्क्रीनशॉट)
  • 04/04
    (फोटो: ट्विटर/स्क्रीनशॉट)

लक्ष्मी की जिंदगी पर बनी इस फिल्म में नेरेटिव वही रखा गया है, लेकिन नाम बदल दिए गए हैं. तो लक्ष्मी 'मालती' अग्रवाल हैं और नदीम बन गया 'बब्बू'.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×