ADVERTISEMENTREMOVE AD

Fact Check:केरल नहीं चीन का है रोशनी से जगमगाती नावों से बने ड्रैगन का ये वीडियो

ये ड्रैगन बोट चीन के 12वें पर्यटन दिवस के मौके पर मई 2022 में बनाई गई थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कई नावों को ड्रैगन के आकार में जोड़कर पानी में चलते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में दिख रही नाव रोशनी से जगमगा रही हैं. वीडियो को केरल (Kerala) का बताकर शेयर किया जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि ये हाल में ही 'देव दीपावली' के दौरान 240 नावों को दिखाता है.

  • वायरल वीडियो के कैप्शन में वीडियो केरल का बताया जा रहा है, लेकिन साथ में जिस "श्री महाकालेश्वर देवालयम, मिरालम मंडी" जगह का नाम बताया जा रहा है वो हैदराबाद (Hyderabad) में स्थित एक मंदिर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कितना वायरल है ये दावा? : इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने शेयर किया है. नीचे जिस फेसबुक पोस्ट को दिखाया गया है, स्टोरी लिखते समय तक उस पर 10 हजार व्यूज और 190 से ज्यादा शेयर आ चुके हैं.

ये ड्रैगन बोट चीन के 12वें पर्यटन दिवस के मौके पर मई 2022 में बनाई गई थी.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

कहां का है वीडियो? : ये वीडियो चीन के गुआंग्शी झुआंग में यूलोंग नदी का है. 19 मई 2022 को चीन में पर्यटन दिवस के मौके पर बांस की कई नावों से ड्रैगन बनाया गया था.

हमने सच का पता कैसे लगाया? : हमें चीन के स्टेट अफिलिएटेड मीडिया और एक सरकारी वेबसाइट पर न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं, जिनसे पुष्टि होती है कि वीडियो चीन का है.

वीडियो के कीफ्रेम्स पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें Xi's Moments नाम के चीन के एक स्टेट कंट्रोल्ड मीडिया के फेसबुक पेज पर अपलोड किया गया वीडियो मिला. इसे 25 मई 2022 को अपलोड किया गया था. इस वीडियो का टाइटल था, ''यूलोंग नदी पर वार्षिक राफ्ट कार्यक्रम''.

ये ड्रैगन बोट चीन के 12वें पर्यटन दिवस के मौके पर मई 2022 में बनाई गई थी.

बाएं वायरल वीडियो, दाएं न्यूज रिपोर्ट वीडियो

(फोटो: Altered by The Quint)

  • हमें China Global Television Network (CGTN) नाम के एक सरकारी इंग्लिश न्यूज चैनल पर भी एक रिपोर्ट मिली, जिसमें यही वीडियो था.

  • CGTN पर 31 मई 2022 को पब्लिश रिपोर्ट के मुताबिक, ये वीडियो गुआंग्शी ज़ुआंग में यूलोंग नदी पर एक लंबी 'ड्रैगन बोट' को दिखाता है. ये इवेंट पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किया गया था.

  • इसके अलावा, कीवर्ड सर्च करने पर हमें Guangxi China नाम की एक सरकारी वेबसाइट पर 20 मई 2022 को पब्लिश एक रिपोर्ट मिली, जिसमें इन्हीं नावों के बारे में बताया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • रिपोर्ट के मुताबिक, 19 मई को सुनहरी रोशनी वाली बांस की 80 नावों से एक 70 मीटर ''ड्रैगन'' को बनाया गया था. जिसे गुआंग्शी ज़ुआंग में यूलोंग नदी पर चलाया गया. ये यहां आए लोगों को रात में खूबसूरत नजारे पेश कर रहा था.

क्यों बनाया गया नावों से ड्रैगन? : ड्रैगन के आकार की नाव चीन के 12वें पर्यटन दिवस में यूलोंग नदी में उतारी गी थी. इसका उद्देश्य क्षेत्र में पर्यटन का बढ़ाना था.

निष्कर्ष: साफ है कि 'ड्रैगन बोट' का ये वीडियो इंडिया का है ही नहीं.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×