ADVERTISEMENTREMOVE AD

Earthquake: कश्मीर में न भूकंप से 3 मौतें हुईं, न ये फोटो वहां की है

Fake News: कश्मीर के कुपवाड़ा में 21 मार्च की रात आए भूकंप से जोड़कर वायरल फोटो, 3 मौत होने का गलत दावा भी हो रहा है

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक जर्जर इमारत की फोटो हालिया भूकंप (Earthquake) से जोड़कर शेयर की जा रही है. 21 मार्च की रात कश्मीर में कुपवाड़ा के अलावा , दिल्ली NCR, हरियाणा समेत देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, इसी बीच ये फोटो वायरल है.

दावा: फोटो शेयर कर कैप्शन में दावा किया जा रहा है कि कुपवाड़ा में इस प्राकृतिक आपदा के कारण 3 लोगों की मौत हो गई.

Fake News: कश्मीर के कुपवाड़ा में 21 मार्च की रात आए भूकंप से जोड़कर वायरल फोटो, 3 मौत होने का गलत दावा भी हो रहा है

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

(ये दावा फेसबुक और ट्विटर दोनों जगह किया जा रहा है. इनमें से कुछ के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: वायरल फोटो 6 फरवरी को तुर्की में आए भूकंप के चलते जर्जर हुई इमारत की है. भूकंप से 3 लोगों की मौत का कोई आंकड़ा ना तो स्थानीय प्रशासन की तरफ से जारी किया गया है, न ही किसी विश्वसनीय रिपोर्ट में इसका जिक्र है.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: वायरल फोटो को रिवर्स सर्च करने से हमें स्टॉक इमेज वेबसाइट Getty Images पर यही तस्वीर मिली.

  • फोटो कैप्शन के मुताबिक, वायरल फोटो तुर्की के शहर कहरामनमरास में 6 फरवरी को आए भूकंप के कई झटकों की वजह से ध्वस्त हुई इमारत को दिखाती है.

  • गेटी इमेजेस पर फोटो का क्रेडिट Firat Ozdemir और तुर्की की सरकारी न्यूज एजेंसी Anadolu Agency को दिया गया था.

Fake News: कश्मीर के कुपवाड़ा में 21 मार्च की रात आए भूकंप से जोड़कर वायरल फोटो, 3 मौत होने का गलत दावा भी हो रहा है

तुर्की के शहर कहरमामरास में भूकंप के बाद टूटी हुई बिल्डिंग

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Getty Images)

0
  • यहां से क्लू लेकर हमने संबंधित कीवर्ड्स की मदद से Anadolu Agency की वेबसाइट पर यही फोटो सर्च की.

  • वेबसाइट पर 6 फरवरी 2023 को पब्लिश एक रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया था कि कहरामनमरास में 7.7 और 7.6 तीव्रता के भूकंप आए थे.

Fake News: कश्मीर के कुपवाड़ा में 21 मार्च की रात आए भूकंप से जोड़कर वायरल फोटो, 3 मौत होने का गलत दावा भी हो रहा है

रिपोर्ट मे गाजियांटेप और कहरामनमरास मेंआए भूकंपों के बारे में बताया गया था.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Anadolu Agency)

3 मौत के दावे का सच ? : जम्मू - कश्मीर के स्थानीय पत्रकार सैय्यद जुनैद हाशमी ने क्विंट हिंदी को बताया कि ''21 मार्च की रात आए भूकंप के झटकों से कुपवाड़ा या जम्मू-कश्मीर के किसी भी इलाके में मौत होने की खबर नहीं आई''.

कुपवाड़ा पुलिस के वेरिफाइ़ड ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर स्पष्ट किया गया है कि हालिया भूकंप से 3 मौतें होने का दावा गलत है.

21 मार्च को देर रात आया था भूकंप: भारत सहित कजाकिस्तान, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उजबेकिस्तान, चीन, अफगानिस्तान और किर्गिस्तान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी वजह से जम्मू-कश्मीर में दूरसंचार सेवाएं ठप हो गई थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष: साफ है कि तुर्की में आए भूकंप की वजह से तबाह हुई इमारत की फोटो जम्मू-कश्मीर में 21 मार्च को आए भूकंप की बताकर शेयर की जा रही है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×