ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूज चैनल ने मजाक को सच मान किया दावा 'निकाले गए स्टाफ को वापस ला रहे मस्क'

राहुल लिगमा और डेनियल जॉनसन नाम के प्रैंक्सटर्स ने खुद को ट्विटर से निकाला गया कर्मचारी बताने का नाटक किया था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

न्यूज चैनल आज तक ने ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) के उस मजाकिया ट्वीट को सच मान लिया, जिसमें मस्क ने दावा किया था कि वो 2 कर्मचारी वापस हायर कर लिए गए हैं, जो मस्क के टेकओवर के बाद कंपनी से बाहर हुए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो में क्या है ? : आज तक ने 37 सेकंड का वीडियो शेयर कर दावा किया कि मस्क को अपनी गलती का अहसास हो गया है. वीडियो में आगे कहा जा रहा है कि ''एलन मस्क ने बहुत बड़ी गलती है'' और अब वो कर्मचारियों से वापस आने की गुहार लगा रहे हैं. वीडियो में एलन मस्क के ट्वीट का स्क्रीनशॉट भी दिखाया गया है.

राहुल लिगमा और डेनियल जॉनसन नाम के प्रैंक्सटर्स ने खुद को ट्विटर से निकाला गया कर्मचारी बताने का नाटक किया था

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक/Aaj Tak

फिर सच क्या है ? : फोटो में दिख रहे 2 लोग असल में ट्विटर के कर्मचारी नहीं है. राहुल लिगमा और डेनियल जॉनसन नाम के इन दो लोगों ने 27 अक्टूबर को मस्क के टेकओवर के बाद मीडिया से बात करते वक्त खुद को ट्विटर से निकाला गया कर्मचारी बताया था.

हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : अब हमने बुलेटिन में दिखाए जा रहे ट्वीट को खोजना शुरू किया और देखा कि मस्क ने ये 16 नवंबर को शेयर किया था. मस्क ने ये ट्वीट करते हुए लिखा था ''बैक लिग्मा और जॉनसन का स्वागत है, और ये स्वीकार करना बहुत जरूरी है कि मैं गलत था और इन दोनों को नौकरी से निकालना मेरी बड़ी गलती थी. ''

0
  • कुछ कीवर्ड्स सर्च करके हमें मिंटइकोनॉमिक टाइम्स और इंडियन एक्स्प्रेस की कुछ न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें इन दो लोगों की सच्चाई के बारे में बताया गया है.

  • न्यूज एजेंसी AFP की वीडियो रिपोर्ट में भी इन्हें चिन्हित किया गया है. इस वीडियो रिपोर्ट के टाइटल से स्पष्ट हो रहा है कि इन दोनों प्रैंक्सटर्स (मजाक करने वाले) लोगों ने खुद को ट्विटर से निकाले गए कर्मचारी बनने का नाटक किया ''

AFP ने इन दोनों को प्रैंकस्टर्स बताया है, इससे साफ हो रहा है कि इनकी ट्विटर से निकाले जाने की कहानी सच्ची नहीं बल्कि मजाक में बोला गया झूठ है.
राहुल लिगमा और डेनियल जॉनसन नाम के प्रैंक्सटर्स ने खुद को ट्विटर से निकाला गया कर्मचारी बताने का नाटक किया था

AFP की रिपोर्ट में इन दोनों को प्रैंक्सटर्स बताया गया है

फोटो : स्क्रीनशॉट/AFP

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब ये अफवाह आई कहां से ? : CNBC ने सबसे पहले लिगमा और जॉनसन को ट्विटर से निकाले जाने की खबर चलाई थी, लेकिन इसके बाद CNBC ने सच सामने आने के बाद स्पष्ट भी किया है कि दोनों प्रैंक्सटर्स हैं.

होस्ट Deirdre Bosa ने अपने वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर स्पष्ट भी किया था कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि उन्होंने कन्फर्म नहीं किया कि ये दोनों कौन हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस प्रैंक पर मस्क ने क्या कहा ? : जब इन दोनों प्रैंक्सटर्स ने मीडिया को इंटरव्यू देकर बताया कि उन्हें ट्विटर से निकाला गया है, तो एलन मस्क ने भी इसको लेकर ट्वीट किया.

राहुल लिगमा और डेनियल जॉनसन नाम के प्रैंक्सटर्स ने खुद को ट्विटर से निकाला गया कर्मचारी बताने का नाटक किया था

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जब एक ट्वीटर यूजर ने कहा कि ये दोनों प्रैंकस्टर्स हैं, तो जवाब में एलन मस्क ने कहा ''Best Trolls Ever''.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन हैं ये दोनों प्रैंकस्टर्स ? : हमने डेनियल और राहुल के सोशल मीडिया प्रोफाइल देखे और उनके ट्विटर अकाउंट ('@growing_daniel' और '@0interestrates') में हमें ऐसा कोई जिक्र नहीं मिला, कि दोनों कबी ट्विटर के कर्मचारी रहे थे.

डेनियल का वर्तमान में वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट है और अपनी बायो में उन्होंने बताया है कि मस्क ने भी उनके प्रैंक की सराहना की थी.

राहुल लिगमा और डेनियल जॉनसन नाम के प्रैंक्सटर्स ने खुद को ट्विटर से निकाला गया कर्मचारी बताने का नाटक किया था

डेनियन ने अपने ट्विटर बायो में प्रैंक के बारे में बताया है

फोटो : Screenshot/Twitter

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल का निष्कर्ष : आज तक ने दो प्रैंक्सटर्स के मजाक को सच मान लिया, और अपनी वीडियो रिपोर्ट में दावा कर दिया कि एलन मस्क ने ट्विटर से निकाले गए 2 कर्मचारियों को अपनी गलती मानते हुए वापस हायर कर लिया है,.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×