ADVERTISEMENTREMOVE AD

Shah Rukh Khan की 3 साल पुरानी फोटो मुंबई में कस्टम चेकिंग की बता वायरल

Shah Rukh Khan की ये फोटो तब की है जब शाहरुख 2019 में कोलकाता IPL देखने पहुंचे थे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की एक फोटो शेयर की जा रही है जिसमें शाहरुख हाथ फैलाए सुरक्षाकर्मियों के सामने खड़े दिख रहे हैं.

क्या है दावा?: वायरल फोटो में शाहरुख खान की चेकिंग होते देखी जा सकती है. इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि शाहरुख खान को हाल में ही मुंबई एयरपोर्ट में रोका गया और उनसे महंगे सामान लाने पर कस्टम ड्यूटी नहीं चुकाने को लेकर पूछताछ की गई.

Shah Rukh Khan की ये फोटो तब की है जब शाहरुख 2019 में कोलकाता IPL देखने पहुंचे थे.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिर सच क्या है?: वायरल फोटो हाल की नहीं है. ये फोटो साल 2019 की है. तब शाहरुख खान ईडेन गार्डेन में IPL में खेल रही अपनी टीम कोलकाता नाइटराइडर्स का मैच देखने गए थे.

सच का पता कैसे लगाया हमने?: हमने फोटो को रिवर्स इमेज सर्च किया तो:

  • हमें 'Team Shah Rukh Khan Fan Club' के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से 28 मार्च 2019 को पोस्ट किया गया एक ट्वीट मिला.

  • इसमें शाहरुख खान की जो तस्वीरें थीं, उनमें उन्होंने वही टीशर्ट पहन रखी थी, जो वायरल फोटो में पहने दिख रहे हैं.

  • यहां से क्लू लेकर कीवर्ड सर्च करने पर हमें Indian Express जैसी कई न्यूज वेबसाइट्स पर 28 मार्च 2019 को हुए इस मैच से जुड़ी जानकारी मिली. रिपोर्ट में इस दिन को जो तस्वीर इस्तेमाल की गई थी उसमें भी शाहरुख ने वही टीशर्ट पहन रखी है.

  • शाहरुख खान ने भी इन्हीं कपड़ों में 28 मार्च 2019 को इसी मैच के दौरान का एक वीडियो ट्वीट किया था.

  • इसके अलावा, हमें @SRKCHENNAIFC नाम के एक और शाहरुख खान के वेरिफाइड फैन क्लब से इसी दिन ट्वीट किया गया एक वीडियो मिला.

वीडियो कैप्शन के मुताबिक, ये वीडियो कोलकाता एयरपोर्ट का है, जब शाहरुख खान मुंबई के लिए रवाना होने वाले थे.

  • हमें MUR$ALIM VLOGS नाम के एक यूट्यूब चैनल पर शाहरुख खान का ऐसा ही एक और वीडियो मिला. जिसके करीब 18वें सेकेंड में हूबहू वायरल फोटो जैसे ही विजुअल दिख रहे हैं.

Shah Rukh Khan की ये फोटो तब की है जब शाहरुख 2019 में कोलकाता IPL देखने पहुंचे थे.

बाएं वायरल फोटो, दाएं यूट्यूब वीडियो

(फोटो: Altered by The Quint)

पड़ताल का निष्कर्ष: साफ है कि शाहरुख खान की ये फोटो 3 साल पहले की है, जिसें हाल की फोटो बताकर शेयर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है शाहरुख खान का मुंबई एयरपोर्ट से जुड़ा मामला? : 12 नवंबर को The Hindu पर पब्लिश PTI कॉपी के मुताबिक,

  • शाहरुख और उनकी टीम के पांच लोगों को मुंबई एयरपोर्ट में कस्टम ऑफिसर्स ने रोका था क्योंकि उन्होंने 6 लग्जरी घड़ियों का भुगतान नहीं किया था.

  • उन्हें एयरपोर्ट में एक घंटे के लिए इसलिए रुकना पड़ा क्योंकि बहुत सुबह होने की वजह से पेमेंट फैसिलिटी शुरू नहीं हुई थी.

  • रिपोर्ट में एक ऑफिसर से हवाले से बताया गया है कि शाहरुख रात में 12:30 दुबई से चार्टर प्लेन से आए थे.

  • ऑफिसर के हवाले से ये भी लिखा गया था कि जिन घड़ियों की कीमत 17.82 लाख आकी गई थी, वो बैग शाहरुख के बॉडीगार्ड रविशंकर सिंह के पास था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • रिपोर्ट के मुताबिक, खान और उनकी मैनेजर पूजा डडलानी सहित टीम के अन्य सदस्यों को जाने दिया गया.

  • इन घड़ियों के लिए 6.88 लाख रुपये का भुगतान बाद में कर दिया गया. चालान रविशंकर सिंह के नाम पर था लेकिन उसका भुगतान शाहरुख ने किया. इसके बाद सिंह को भी जाने दिया गया.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×