ADVERTISEMENTREMOVE AD

RECAP : महाराष्ट्र, झारखंड चुनाव से जुड़े भ्रामक दावों का सच

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इस हफ्ते महाराष्ट्र (Maharashtra) और झारखंड (Jharkhand) में विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग हुई, जिसके नतीजों का इंतजार है. वोटिंग वाले इस हफ्ते में भी फेक न्यूज का सिलसिला जारी रहा. इसके अलावा दिल्ली की मुख्यमंत्री केजरीवाल और जाति आधारित हिंसा को लेकर भी कुछ दावे किए गए. जानिए इस हफ्ते वायरल हुए भ्रामक दावों का सच एक नजर में.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वोट जिहाद बताकर वायरल हो रही फोटो का सच

महाराष्ट्र चुनाव की वोटिंग के दौरान एक फोटो वायरल हुई, जिसमें बुर्का पहने महिलाएं वोटिंग के लिए लाइन में खड़ी दिख रही थीं. फोटो को महाराष्ट्र चुनाव का बताकर वोट जिहाद बताकर शेयर किया गया.

ये दोनों तस्वीरें पुरानी हैं और 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में हाल ही में हुए मतदान से इनका कोई संबंध नहीं है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

झारखंड के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने ही कर दी पीएम मोदी की आलोचना?

59 सेकंड के इस वीडियो में मरांडी यह आरोप लगाते हुए नजर आ रहे हैं कि पीएम मोदी ने 2014 में किए गए अपने वादों को पूरा नहीं किया और कहा कि उनकी पार्टी लोगों को धार्मिक आधार पर लड़ा रही है. वीडियो में मरांडी ने आगे कहा कि अगर पीएम मोदी प्रधानमंत्री बने रहे, तो वे भारत को पाकिस्तान बना देंगे.

यह दावा सही नहीं है, वायरल वीडियो हालिया नहीं पुरानी है. यह वायरल क्लिप दिसंबर 2018 से इंटरनेट पर मौजूद है और बाबूलाल मरांडी के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने से पहले का है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

CM आतिशी ने केजरीवाल के साथ जेल में यौन शोषण होने का आरोप लगाया ? 

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना का बताया जा रहा एक पोस्ट वायरल है. इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि आतिशी ने आरोप लगाया है कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ तिहाड़ जेल में यौन शोषण हुआ था.

आतिशी मार्लेना ने ना तो अपने सोशल मीडिया हैंडल्स से ऐसा कोई पोस्ट किया है न ही मीडिया में ऐसा बयान दिया है.

वायरल हो रही फोटो साल 2023 की है, केजरीवाल की गिरफ्तारी से पहले की. ये फोटो दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर AAP की तरफ से की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस की है.

आतिशी मार्लेना के नाम पर बने पैरोडी अकाउंट से ये X पोस्ट किया गया है. इसी पोस्ट का स्क्रीनशॉट आतिशी के बयान का बताकर शेयर किया जा रहा है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमित शाह ने मंच से किया झारखंड के बीजेपी नेताओं का अपमान ? 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे से वायरल हो रहा है कि उन्होंने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और बाबूलाल मरांडी का अपमान किया.

6 सेकेंड की इस क्लिप में, शाह को ये कहते सुने जा सकता है, "बाबूलाल आगे आओ, दिनेशानंद आगे आओ, चंपई आगे आओ, चंपई ओ."

इस वीडियो को एडिट किया गया है, और इसमें से उस हिस्से को हटा दिया गया है जहां अमित शाह, दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों को "चंपाई जी" और "बाबूलाल जी" कहकर बुला रहे हैं.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उद्धव ठाकरे के टैटू की बताई जा रही फोटो का सच

सोशल मीडिया पर एक शख्स की तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि यह शख्स अपनी पीठ पर शिव सेना (UBT) के नेता उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे के टैटू बनवाए हुए है. वायरल फोटो में इस शख्स के प्राइवेट पार्ट पर एक अन्य टैटू भी नजर आ रहा है जो शिवसेना (UBT) के नेता संजय राऊत का है.

यह दावा सही नहीं है. वायरल फोटो को एडिट किया गया है.

  • तस्वीर में नजर आ रहे शख्स का नाम रमन्ना जमादार है, जिसने 2022 में अपनी पीठ पर उद्धव और आदित्य ठाकरे के चेहरे का टैटू बनवाया था.

  • संजय राऊत का टैटू एडिटिंग की मदद से जोड़ा गया है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गंगा में नहाने की वजह से हुई दलितों की पिटाई का है ये वीडियो ?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भीड़ कई नग्न पुरुषों की पिटाई कर रही है. वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में गंगा नदी में नहाते समय पकड़े गए दलितों पर हमला किया गया.

वीडियो मध्य प्रदेश के महेश्वर की है जिसमें स्थानीय लोगों को 10 सितंबर 2024 को अहिल्या घाट पर नग्न अवस्था में नहाते हुए पकड़े गए युवकों की पिटाई करते हुए दिखाया गया है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×