उत्तर प्रदेश सहित 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में कभी ये झूठा वायरल हुआ कि 2 से खत्म होने वाले हर साल जैसे कि 1992 और 2002, में SP की सरकार बनी है, तो कभी ये दावा किया गया कि यूपी सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने अमित शाह को धमकी दी है कि वो समाजवादी पार्टी जॉइन कर लेंगे.
इसी तरह रवि किशन का पुराना वीडियो इस फर्जी दावे से शेयर किया गया कि उन्होंने दलितों के पसीने से बदबू की शिकायत की है. इसके अलावा, पंजाब से जुड़ा भी एक झूठा दावा वायरल हुआ कि आम आदमी पार्टी के समर्थकों ने पार्टी के ही विधायक राघव चड्ढा की पिटाई कर दी. इस हफ्ते हमने ऐसे ही तमाम दावों की पड़ताल कर सच आप तक पहुंचाया. जानते हैं इस हफ्ते सोशल मीडिया पर किए गए ऐसे ही तमाम भ्रामक दावों और उनके सच के बारे में.
1992, 2002 और 2012 - 2 पर खत्म होने वाले हर साल UP में बनी SP सरकार? क्या है सच
सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि जिस चुनावी वर्ष के आखिरी में 2 रहता है तब-तब समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है, जैसे कि 1992, 2002, 2012, 2022".
हालांकि, ये दावा भ्रामक है. 1992 में चुनाव ही नहीं हुए थे, इसलिए उस साल समाजवादी पार्टी चुनाव कैसे जीत सकती है. वहीं 2002 में जब चुनाव हुए थे तो समाजवादी पार्टी ने नहीं बल्कि BJP और BSP गठबंधन ने चुनाव जीता था.
ये सच है कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी ने 2012 में चुनाव जीता था, लेकिन ये दावा गलत है कि 2 से खत्म होने वाले हर साल समाजवादी पार्टी की सरकार बनी है.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें
CM योगी ने अमित शाह को दी SP जॉइन करने की धमकी?नहीं,फेक है स्क्रीनशॉट
एक न्यूज बुलेटिन का स्क्रीनशॉट इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने जब मुख्यमंत्री बदलने की बात कही तो यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बीजेपी छोड़ SP जॉइन करने की धमकी दे दी.
हालांकि, हमारी पड़ताल में सामने आया कि वायरल हो रहा ये स्क्रीनशॉट फेक है. ये स्क्रीनशॉट K News India न्यूज चैनल के एक बुलेटिन को एडिट कर बनाया गया है, न्यूज चैनल ने भी स्पष्ट किया है कि उनकी तरफ से ऐसा कोई बुलेटिन प्रसारित नहीं हुआ है.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें
पसीने की बदबू के बारे में बात करते रवि किशन का पुराना वीडियो फर्जी दावे से वायरल
रवि किशन का एक वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि रवि किशन को दलितों के पसीने की बदबू से समस्या है. यूपी में आगामी चुनाव (2022 UP Elections) से पहले सांसद ने एक दलित शख्स के घर पर खाना खाते हुए फोटो शेयर की थी. इसके कुछ समय बाद ही ये दावा सामने आया है.
हालांकि, हमने पाया कि ये वीडियो 2020 का है, तब भी इसे इसी तरह के दावे से शेयर किया गया था. वीडियो में रवि किशन पसीने की गंध पर तो बोलते नजर आ रहे हैं, लेकिन वो दलित समुदाय का कोई जिक्र नहीं करते. तब 2020 में रवि किशन ने एक वीडियो के जरिये ये स्पष्ट किया था कि वो अपने स्टाफ के सदस्यों से बात कर रहे थे, न कि दूसरों के बारे में.
हम स्वतंत्र रूप से ये नहीं वेरिफाई कर पाए कि वीडियो असल में कितना पुराना है. लेकिन, ये साफ है कि ये हाल का नहीं है और इसे उनकी हाल की तस्वीर से गलत दावे से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें
पंजाब चुनाव: AAP समर्थकों ने नहीं की राघव चड्ढा से मारपीट, भ्रामक है दावा
एक वीडियो में भीड़ आपस में मारपीट करती दिख रही है. वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पंजाब आम आदमी पार्टी (AAP) के को-इंचार्ज राघव चड्ढा को पार्टी के समर्थकों ने इसलिए पीटा, क्योंकि वो आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 'पैसे लेकर अवैध रूप से टिकट बांट' रहे थे.
हमने पाया कि पंजाब प्रेस क्लब के वायरल वीडियो में विवाद करते जो लोग दिख रहे हैं वो पार्टी के टिकट के दो दावेदारों के समर्थक हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, चड्ढा को भीड़ ने नहीं पीटा था. वो प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद पिछले दरवाजे से निकलकर अपनी गाड़ी में बैठकर कार्यक्रम वाली जगह से निकल गए थे.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें
RSS प्रमुख मोहन भागवत के साथ असदुद्दीन ओवैसी नहीं मुलायम सिंह, एडिटेड फोटो वायरल
AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और RSS चीफ मोहन भागवत की एक फोटो वायरल हुई, जिसमेंं दोनों अगल-बगल बैठे दिख रहे हैं. ये फोटो आगामी 2022 यूपी चुनावों (2022 UP Assembly Elections) के पहले शेयर कर ये दावा किया जा रहा है कि ओवैसी, BJP की बी टीम हैं.
हमारी पड़ताल में ये फोटो एडिटेड निकली. ओरिजिनल फोटो में मोहन भागवत के साथ ओवैसी नहीं, बल्कि मुलायम सिंह यादव बैठे हुए हैं. मुलायम सिंह यादव को एडिट कर उनकी जगह ओवैसी की फोटो जोड़ दी गई है.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी WEBQOOF@THEQUINT.COM पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)