एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला जैसे ही कमरे में प्रवेश करती है तो वहां खड़े लोग महिला को सराहते रहे हैं. इस वीडियो को इस दावे के साथ वायरल कराया जा रहा है कि यही वो दलित लड़की हैं जिनके साथ यूपी के हाथरस में बेरहमी हुई थी.
हालांकि, हमने अपनी खोज में पाया कि ये वीडियो नाजिया बेगम का है, जो एक मोटिवेशनल स्पीकर हैं. वो मल्टी लेवल मार्केटिंग बिजनेस 'सेफ शॉप' में सदस्य हैं.
दावा
ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ट्विटर पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि हाथरस की पीड़िता एक होनहार छात्रा थीं.
हाथरस की बेटी पढ़ाई में भी टॉपर थी. और जो स्वागत हुआ वो देखने लायक था. ये वो ही बेटी है जिसका गैंगरेप कर जीभ काटकर और आंखें एवं शरीर को जख्म करके हत्या कर दी गई.
इसी तरह के दावे के साथ बीएसपी की प्रियंका गौतम और कांग्रेस के सद्दाम खान ने भी ये वीडियो शेयर कर दिया.
हमें क्या मिला?
हम बीएसपी की प्रियंका गौतम और कांग्रेस के सद्दाम खान के फेसबकु पोस्ट के कमेंट सेक्शन में गए. कमेंट में कई लोगों ने लिखा हुआ था कि ये वीडियो मोटिवेशनल स्पीकर नाजिया बेगम का है.
इसके बाद हमने “Nazia Begum Safe Shop” इस कीवर्ड के साथ यूट्यूब पर सर्च किया जहां हमें हूबहू यही वीडियो मिला. ये वीडियो अर्जुन सिंह नाम के शख्स ने 5 मार्च को पोस्ट किया था.
हमने सेफ स्पेस में काम करने वाले कर्मचारियों से भी बात की जिन्होंने ये कंफर्म किया कि वीडियो में दिखने वाली लड़की नाजिया बेगम है.
साफ है कहीं और का वीडियो गलत संदर्भ के साथ पोस्ट किया गया. ये फेक न्यूज है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)