ADVERTISEMENTREMOVE AD

RECAP: कोलकाता, PM मोदी, राहुल गांधी से जुड़े भ्रामक दावों का सच

इस हफ्ते वायरल हुए दावों का सच यहां पढ़ें.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोलकाता रेप केस (Kolkata Rape Case) को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के गलत और भ्रामक दावें सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं. राहुल गांधी की शादी के बारे में भ्रामक दावें सोशल मीडिया पर वायरल किए गए हैं. इसके साथ ही कुछ अन्य झूठे और भ्रामक दावें सोशल मीडिया पर वायरल किए गए हैं. एक नजर में जानिए इस हफ्ते वायरल हुए भ्रामक दावों का सच.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दीपेंद्र हुड्डा ने नहीं की BJP की तारीफ, वायरल वीडियो अधूरा

सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा (Deependra Hooda) का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें वह पत्रकार अजित अंजुम को इंटरव्यू दे रहे हैं.

इस क्लिप को शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि दीपेंद्र हुड्डा ने भी मान लिया है कि भाजपा सरकार में हरियाणा नॉनस्टॉप विकास कर रही है. और अब उन्हें यह बात उनके पिता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भी समझा देनी चाहिए.

यह दावा सही नहीं है. वायरल वीडियो अधूरा है. दीपेंद्र हुड्डा की अधूरी बात को काटकर क्लिप में इस तरह से बदला गया है जिससे यह लगे की वह बीजेपी के दावों से सहमत है. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसा है.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

राहुल गांधी की पत्नी की है यह वायरल फोटो ?

सोशल मीडिया पर सदन में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की एक महिला के साथ तस्वीर वायरल हो रही है.

इस तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी शादीशुदा हैं और तस्वीर में नजर आ रही महिला उनकी पत्नी हैं. इसके साथ दावा यह भी है कि राहुल गांधी के दो बच्चे हैं जो लंदन में रहते हैं.

यह दावा सही नहीं है. राहुल गांधी की शादी के बारे में WikiLeaks ने ऐसी कोई जानकारी शेयर नहीं की है. वायरल तस्वीर में राहुल गांधी स्पेन की एक्ट्रेस नथालिया रामोस के साथ नजर आ रहे हैं.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोलकाता रेप केस की पीड़िता के शव का है ये वीडियो ?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक शव को ले जा रहे हैं, और दोनों तरफ नर्सें और चिकित्साकर्मी उनके लिए तालियां बजा रहे हैं.

वीडियो को शेयर करने वालों ने दावा किया है कि इसमें RG कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कोलकाता रेप और मर्डर केस की मृतक के पिता को उसके शव के साथ अस्पताल से बाहर निकलते हुए दिखाया गया है.

ये दावा गलत है. इस वीडियो में राजस्थान के जालोर का एक परिवार है. परिवार के एक सदस्य की विशाखापट्टनम में सड़क हादसे में मौत के बाद परिवार ने मृतक के अंगदान किए थे.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूक्रेन दौरे के बीच हुआ था युद्द विराम ?

सोशल मीडिया पर एक वायरल पोस्ट में ये दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूक्रेन दौरे के बीच रूस - यूक्रेन युद्ध को रोक दिया गया था. ये दावा कुछ न्यूज रिपोर्ट्स पर आधारित था, जिनमें कहा गया था कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी के दौरे के बीच सेना को यूक्रेन पर हमला न करने के आदेश दिए हैं. पर इन रिपोर्ट्स में दावे को लेकर किसी भी सोर्स का उल्लेख नहीं है.

ये दावा भ्रामक है. रूस या यूक्रेन की तरफ से ऐसी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई, जिसमें कहा गया हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूक्रेन दौरे के बीच युद्द विराम रहेगा.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बांग्लादेशी हिंदू के घर पर हमले का है यह वायरल वीडियो ?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भीड़ को एक बिल्डिंग में तोड़फोड़ करते देखा जा सकता है. इस वीडियो को शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि बंगलादेश के हिंदुओं पर ऐसे अटैक हो रहे हैं.

यह दावा सही नहीं है. यह सच है कि वीडियो बांग्लादेश का है पर ये किसी बांग्लादेशी हिंदू के घर पर हुए हमले का नहीं. वायरल वीडियो में दिख रही बिल्डिंग केरानीगंज, ढाका में मौजूद डीबी साउथ, ढाका जिले का कार्यालय भवन है. इस घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल शामिल नहीं है.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×